वाराणसी: भारत में रहने वालों के मन में जब भी कहीं घूमने का जिक्र होता है, तो उनके मन में एक ही ख्याल आता है, जिसका नाम है सिंगापुर. सिंगापुर (Singapore) का नाम सुनते ही खूबसूरत नजारों वाले टूरिस्ट स्पॉट, खूबसूरत सड़कें जेहन में आते हैं. हालांकि जैसे ही वीजा-पासपोर्ट (Visa-Passport) की बात दिमाग में आती है, वैसे ही सिंगापुर जाने का प्लान कैंसिल हो जाता है. अगर आप भी ‘सिंगापुर’ जाना चाहते हैं तो आपको वीजा-पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ ही आप ट्रेन से भी सिंगापुर जा सकते हैं.
‘सिंगापुर रोड’ रेलवे स्टेशन
आज हम आपको भारत में स्थित ‘सिंगापुर’ में ले चलते हैं. यहां आप ट्रेन से भी जा सकते हैं. जी हां, इंडियन रेलवे (Indian Railway) की मदद से भी आप इस ‘सिंगापुर’ (Singapur) का रास्ता तय कर सकते हैं. यहां जाने के लिए आपको वीजा-पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी. आपको यहां जाने के लिए ओडिशा (Odisha) राज्य के लिए ट्रेन पकड़नी होगी, क्योंकि ‘सिंगापुर’ स्टेशन वहीं आता है.
वीजा-पासपोर्ट की जरूरत नहीं
बता दें कि ओडिशा राज्य में स्थित इस रेलवे स्टेशन का नाम ‘सिंगापुर रोड स्टेशन’ है. जाहिर है कि भारत में स्थित होने की वजह से यहां जाने के लिए आपको वीजा-पासपोर्ट की जरूरत नहीं है. इंडियन रेलवे में इस स्टेशन का कोड नाम ‘SPRD/Singapur Road’ है. इस रेलवे स्टेशन से बिलासपुर तिरुपति एक्सप्रेस, हीराखंड एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस समेत 25 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं. हालांकि बहुत ही कम ट्रेनों का इस स्टेशन पर स्टॉपेज है.