वाराणसी: वर्ल्ड फोटोग्राफी डे हर साल 19 अगस्त को पूरे विश्व में मनाया जाता है. यह दिन पूरी तरीके से साइंस, आर्ट, क्राफ्ट और फोटोग्राफी की हिस्ट्री को समर्पित है. इस दिन दुनिया के हर एक फोटोग्राफर को उसके काम और मेहनत के लिए सहराया जाता है. यह दिन उन लोगों को भी समर्पित है जो दूसरों को प्रेरित करते हैं कि उनको भी फोटोग्राफी में आगे बढ़ना चाहिए.
फोटोग्राफी दो ग्रीक शब्दों को जोड़ कर बना है फोटो जिसका मतलब लाइट होता है और ग्राफी मतलब लेना होता है. आपको बता दें, वर्ल्ड फोटोग्राफी डे को वर्ल्ड फोटो के नाम से भी जाना जाता है, जिसको पहली बार 19 अगस्त 1910 में मनाया गया था. इस दिन को मानने का निर्णय तब किया गया, जब फ्रेंचमैन लुइस डग्यूर और जोसेफ नाइसफोर नीपस ने 1837 में फोटोग्राफिक प्रोसेस daguerreotyope का इन्वेंशन किया था.
इस दिन को मनाने के पीछे एक और मकसद भी है. लोग जागरूकता पैदा करने और विचारों को साझा करने के लिए भी इस दिन को मनाते हैं. साथ ही लोगों को फोटोग्राफी के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी यह दिन मनाया जाता है. यह न केवल उस व्यक्ति को याद करता है जिसने फोटोग्राफी के क्षेत्र में योगदान दिया है बल्कि अगली पीढ़ी को प्रोत्साहित करने का भी कार्य करता है.
इस बार वर्ल्ड फोटोग्राफी डे की थीम “#WorldPhotographyDay” है. इस साल यूएन चाहता है कि लोगों अपनी सबसे अच्छी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह हैशटैग लगाए. अगले साल वर्ल्ड फोटोग्राफी डे बृहस्पतिवार को 19 अगस्त को मनाया जाएगा.
दुनिया के कुछ फेमस फोटोग्राफर्स का नाम है –
- जिम्मी नेल्सन
- रेहान
- ली जैफ्रीज
- जो मैकनली
- एरिक अलमास