वाराणसी: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa Movie) रिलीज होते ही करोड़ों लोगों के दिल को जीत लिया. यह फिल्म इस साल की सुपर डुपर हिट फिल्म रही. वहीं इसके गाने और डायलॉग्स पर रील्स बनाने की बाढ़ आ गई. इसके गानों के हुक स्टेप्स पर लोग जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक नवजात बच्चे का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
नवजात बच्चे ने की ‘पुष्पा’ की एक्टिंग
बता दें कि इस नवजात बच्चे का वीडियो देखकर सबकी आंखें खुली की खुली रह गई. इस वीडियो में बच्चा ‘पुष्पा’ फिल्म के फेमस डायलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं’ पर एक्टिंग करता दिखाई दे रहा है. यह वीडियो हैरान कर देने वाला है. यहां तक कि बच्चे का वीडियो अगर अल्लू अर्जुन भी देख लें तो वह भी दंग रह जाएंगे. वीडियो में बच्चा जन्म के बाद कैमरे पर कुछ ऐसा करता दिखाई देता है, जो अल्लू अर्जुन के सिग्नेचर स्टाइल से मैच करता है.
नवजात बच्चे का यह स्वैग देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उसके फैन हो गए हैं. कुछ ही सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नवजात बच्चा कपड़े में लिपटा हुआ है. इस दौरान वह ‘पुष्पा’ फिल्म का सिग्नेचर स्टेप करता नजर आ रहा है.
मालूम हों कि यह क्यूट वीडियो इंस्टाग्राम पर giedde नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कमेंट किया, ‘मां ने कुछ ज्यादा ही पुष्पा फिल्म देख लिया होगा.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘मैं झुकेगा नहीं.. का अब तक का सबसे क्यूट वर्जन.