अलीगढ़ (यूपी): इन दिनों कई चौंकाने (Startling) वाली खबरें आ रही हैं और अब जो खबर सामने आई है वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) से है. जी हां, यहां एक गाय का बछड़ा (cow calf) आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जी हाँ, हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार उस बछड़े के दो मुंह, दो पूंछ और छह पैर हैं, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. आपको बता दें कि नवरात्रि पर्व के दौरान एक पालतू गाय ने एक अजीबोगरीब (kinda weird) बछड़े को जन्म दिया है और इस वजह से यह चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है.
कई लोग इसे आस्था से भी जोड़ रहे हैं. फिलहाल इस बछड़े के जन्म की खबर आग की तरह फैल गई और इसे देखने के लिए लोग जमा हो गए. हालांकि यह पहला मामला नहीं है, लेकिन इससे पहले भी छह पैर, दो पूंछ, दो सिर वाले जानवरों के जन्म के मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल जो मामला सामने आया है वह चंदौस थाने के सूरजपुर गांव का है. दरअसल यहां के किसान शैलेंद्र के घर में ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया है क्योंकि उनकी पालतू गाय ने नवरात्रि के दौरान एक अजीबोगरीब बछड़े को जन्म दिया था. बछड़े के दो मुंह, दो पूंछ और छह पैर होते हैं.
कहा जा रहा है कि यह खबर इलाके में तेजी से फैली है और अब कोई इसे धार्मिक आस्था से जोड़ रहा है तो कोई इसे विज्ञान का चमत्कार (miracle) बता रहा है. बछड़े को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. वैसे पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था जब 14 जून को यूपी के चंदौली जिले में दो सिर वाला गाय का बछड़ा लोगों के लिए चर्चा का विषय बना था. एक अविश्वसनीय घटना घटी जी दरअसल यहां जर्सी की एक गाय ने तीन आंखों वाले बछड़े को जन्म दिया. इस अद्भुत बछड़े को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग गांव पहुंचे थे.