वाराणसीः आज के समय में हम आधुनिक भारत में जीवन जी रहे हैं. ऊपर से कोरोना का खौफ भी लोगों के मन में देखने को मिल रहा है. इसके भय के कारण कई लोग ऐसे है, जो बाहर कमाने के लिए नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में कई लोग होंगे, जो घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस करने की सोच रहे होंगे या उन्होंने अब तक शुरू भी कर दिया होगा तो इसके लिए आपको एक बेहद महत्वपूर्ण चीज की जरूरत होती है और वो है, अपना खुद का ऐप. आज हम आपके इस समस्या का समाधान लेकर आए है.
दोस्तों आप सभी के पास मोबाइल फोन, कम्प्यूटर और इंटरनेट की सुविधाएं तो होगी ही. ऐसे में जब आप अपने पढ़ाई से संबंधित या कुछ अलग हट कर बिजनेस करते हैं तो आपका खुद का APP रहने से बिजनेस करने में काफी सुविधा मिल जाता है. कई ऐसे लोग भी होते हैं, जो अपना बिजनेस तो शुरू कर लेते है लेकिन उन्हें ये नहीं मालूम होता कि आखिर अपना APP कैसे बनाया जाता है?
काफी लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें ब्लॉग लिखना बेहद पसंद होता है. लेकिन इस बात से अंजान लोग दूसरे वेबसाइट के माध्यम से अपने ब्लॉग को पब्लिश करते है। अगर आपका अपना APP होगा, तो आप अपने ब्लॉग खुद ही पब्लिश कर सकेंगे। ऐसे में अगर आपको नहीं पता है कि बिजनेस के लिए APP कैसे बनाए जाते हैं तो आपके लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण है. इसके लिए आप मोबाइल और कम्प्यूटर दोनों से APP बना सकते हैं. अब हम आपको बताएंगे कि आखिरकार APP कैसे बनाया जाता है?
ऐसे बनाएं मोबाइल में Android APP:
अब आप लोगों के मन में एक सवाल होगा कि APP बनाना तो बेहद कठिन है. लेकिन कई ऐसी वेबसाइट ऐसी है, जो आपका काम बेहद आसान करने वाली हैं. Appy Pie Appmakr एक ऐसी ही वेबसाइट है, जहां से आप बिना कोडिंग के अपना APP आसानी से बना सकते हैं.
- सबसे पहले अपने APP के नाम का चयन करें, उसके लिए Color Scheme तैयार करें और APP के डिजाइन को अच्छे से कस्टमाइज कर लें
- उसके बाद अपने APP का सही तरह से परीक्षण कर लें
- परीक्षण करने के बाद आप APP को अपने डिवाइस पर इंस्टाल करें
- अब जो भी फीचर्स आपको लगता है कि आपके APP में होने चाहिए, उन्हें एड कर लीजिए। APP लॉन्च करने से पहले उसका एक बार फिर परीक्षण करना ना भूलें
- अब आपका APP पब्लिश करने के लिए तैयार है, जितना हो सके आप अपना APP प्रमोट कीजिए और अपने यूजर्स से फीडबैक भी जरूर लीजिए।
ऐसे बनाएं कम्प्यूटर में Android APP:
दोस्तों कम्प्यूटर में भी APP बनाना कोई कठिन काम नहीं है. AppsGeyser एक ऐसी Website है, जहां से आसानी से आप अपना खुद का एंड्रॉयड APP तैयार कर सकते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले अपने कम्प्यूटर या मोबाइल के ब्राउजर में AppsGeyser वेबसाइट को ओपन कर Create Now पर क्लिक करें
- अब आपको किस प्रकार का APP बनाना है, उसकी Category का चयन कर लें. यहां से आप Website, Browser या Messenger किसी भी Category का चयन कर सकते हैं। अगर आप एंड्रॉयड APP बनाना चाहते हैं, तो Website Option पर क्लिक करें
- वेबसाइट क्रियट करने के लिए आपको वेबसाइट का URL डालना पड़ेगा. उसके बाद आप Next पर क्लिक करके अपने APP का Name, Icon और Description सब कुछ डालें और Create Option पर क्लिक कर दें
- अब आप अपने APP के लिए ई-मेल और पासवर्ड डालकर Sign Up विकल्प पर क्लिक कर लें. इसके बाद आपके दिए गए ई-मेल पर एक कन्फर्मेशन मेल आएगा, जिसमें दिए गए लिंक पर क्लिक कर वैरिफाई कर लें
- ई-मेल वैरिफिकेशन के बाद आप AppsGeyser वेबसाइट के Dashboard में जाकर वहां दिए गए लिंक से APP डाउनलोड कर लें. अब डाउनलोड होते ही आपका APP तैयार है