वाराणसी: हम सभी के घर पर फर्नीचर जरूर होते है, इन पर जो सनमाइका लगा होता है, वो दिखने में जितना अच्छा लगता है. उतना ही उसके रख-रखाव में भी ध्यान देने की जरूरत पड़ती है. अगर सही समय पर सनमाइका की सफाई ना की जाए त ये खरोंच या दाग के चलते गंदी दिखाई देने लगते है. इतना ही नहीं, सही समय पर साफ-सफाई ना करने पर धीरे-धीरे इनकी चमक भी फींकी पड़ने लगती है और सनमाइका के साथ-साथ आपके फर्नीचर भी गंदे दिखाई पड़ने लगते हैं.
हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसे ही टिप्स साझा करने वाले हैं, जो सनमाइका के रख-रखाव में आपके काम आ सकेंगे.
विनेगर और पानी का बनाएं क्लीनर
होममेड क्लीनर बनाने के लिए आप विनेगर यानी कि सिरका में पानी मिक्स कर सकती हैं. अब इस मिश्रण को किसी स्प्रे बॉटल में भरकर डस्टर पर छिड़कें और उससे सनमाइका की सफाई करें. इस बात का जरूर ध्यान दें कि क्लीनर बनाने के लिए पानी और विनेगर बराबर मात्रा में हो.
क्लीनिंग सॉल्यूशन का उपयोग
अगर आपको लगता है कि सनमाइका पर अधिक गंदगी है तो इसे पहले कपड़े से साफ कर लें. आप सनमाइका साफ करने के लिए एक साफ कपड़े का इस्तेमाल कर लें. वहीं, जरूरत पड़ने पर क्लीनिंग सॉल्यूशन का उपयोग करें. आज के समय की बात की जाए तो काफी सारे क्लीनिंग सॉल्यूशन का विकल्प मार्केट में उपलब्ध है. अमूमन कॉलिन का उपयोग शीशे को साफ करने में किया जाता है. लेकिन अगर आप चाहे तो कॉलिन का भी उपयोग सनमाइका को साफ करने में कर सकती हैं. इसके लिए सनमाइका पर कॉलिन से स्प्रे कर किसी साफ कपड़े का उपयोग करें.
एरोसोल का उपयोग
अगर सनमाइका पर किसी तरह का दाग या फिर निशान आ गया है तो उसे हटाने के लिए आप एरोसोल का उपयोग कर सकती हैं. एरोसोल से सनमाइका या फर्नीचर पर लगा किसी प्रकार के दाग को हटाया जा सकता है. इसके लिए आप एरोसोल को गंदे लगे स्थान पर छिड़क लें फिर कुछ देर बाद किसी साफ कपड़े से पोंछ दें.
टार्टर और नींबू के रस का मिश्रण
सनमाइका या फर्नीचर पर इंक या फिर अन्य तरह का कोई काला निशान है तो उसे हटाने के लिए आप टार्टर और नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे बनाने के लिए पहले तो दोनों चीजों को एक साथ मिक्स कर लें और दाग वाले स्थान पर छिड़क दें. फिर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और कुछ देर बाद कपड़े से रब कर लें. कुछ देर रब करने के बाद किसी साफ कपड़े से पोंछ दें.
इसके अलावा सनमाइका को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा, पेंट थिनर या अमोनिया आदि का भी प्रयोग कर सकती हैं. लेकिन ध्यान रहे कि सनमाइका को साफ करने के लिए आपको हमेशा किसी सॉफ्ट और हल्के ब्रश या फिर किसी साफ कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए.
नोट: इन टिप्स को अपनाने से पहले सनमाइका को नुकसान से बचाने के लिए आप पैच टेस्ट जरूर करें.