वाराणसी: आम तौर पर भांग के पत्तों तथा इनके बीजों का इस्तेमाल मुख्य तौर पर नशे के लिए किया जाता है. परंतु आपने कभी ये सुना है कि भांग के पत्तों का इस्तेमाल कीड़े-मकोड़ें को दूर भगाने के लिए भी किया जा सकता है. अगर नहीं सुना है तो हम आपको बता दें कि भांग के पत्तों के साथ कुछ घरेलू चीजों को मिक्स करके एक बेहतरीन नेचुरल कीटनाशक स्प्रे आप तैयार कर सकते हैं.
यह नेचुरल स्प्रे आपको किसी भी तरह से नुकसान भी नहीं पहुंचता है. इसके इस्तेमल से गार्डन तथा घर में मौजूद छोटे-बड़े कीड़ो को कुछ ही देर में भागा देता हैं.
आजकल बाजार में एक नहीं बल्कि कई तरह के केमिकल स्प्रे पाऐ जाते हैं, लेकिन इन सब स्प्रे से कीड़े-मकोड़ें भागते तो नहीं है, पर पत्ते और पौधे ज़रूर मर जाते हैं. ऐसे में भांग के पत्तों से तैयार नेचुरल स्प्रे का इस्तेमाल आप कर सकते हैं. इस स्प्रे से कीड़े-मकोड़ें कुछ देर में भाग भी जाते हैं. वहीं, यह एक सस्ता और टिकाउ उपाय भी हैं. इस स्प्रे से किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है.
ऐसे बनाएं स्प्रे
बरसात के मौसम में मच्छर, शतावरी भृंग, मक्खियां और चीटीं अदि कीटों से हम कुछ अधिक परेशान रहते हैं, तो आप इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से बरसाती कीड़े-मकोड़ें भी कुछ मिनटों में भाग जाते हैं. स्टोर रूम, बाथरूम और अन्य जगहों से कीटों को भगाने के लिए भी इसका स्प्रे कर सकते हैं.
स्प्रे बनाने के लिए सामग्री
- भांग की पत्तियां-1-2 कप
- बेकिंग सोडा-2 चम्मच
- नीम का तेल-2 चम्मच
- सिरका-2 चम्मच
- स्प्रे बोतल-1
- पानी-1-2 लीटर
स्प्रे बनाने का तरीका
- सबसे पहले आप भांग की पत्तियां और पानी को मिक्सर में डालकर महीन पीस लीजिए.
- इसके बाद इसे छानकर स्प्रे बोतल में भर लें और साथ में अन्य सभी सामग्री को भी डाल लें.
- अन्य सभी सामग्री डालने के बाद चार से पांच मिनट के लिए बोतल को अच्छे से हिला-डुला लें ताकि मिश्रण अच्छे से मिल जाए.
- आप चाहें तो भांग की पत्तियों को पानी में डालकर उबाल सकते हैं और फिर उस पानी में सभी सामग्री को डालकर स्प्रे बना सकते हैं.
उपयोग करने का तरीका
- तैयार नेचुरल कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव आप पौधे के पत्तों पर और जड़ के आसपास कर दीजिए. इससे कीड़े-मकोड़ें कभी भी नहीं आएंगे.
- इसी तरह इसका छिड़काव किचन अलमारी से छोटे-छोटे कीड़े को भगाने के लिए भी कर सकती हैं. भोजन को ढ़ककर ही इसका छिड़काव करें.
- इसी तरह आप इसका छिड़काव लिविंग रूम, स्टोर रूम, बालकनी आदि जगहों पर भी कर सकते हैं.