वाराणसी: आज के समय में देश के लगभग हर नागरिक के पास आधार कार्ड होगा. इसे यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) जारी करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब UIDAI आधार से जुड़ी दो सर्विसेज (आधार रिप्रिंट सर्विसेज और एड्रेस वैलिडेशन लेटर) बंद कर चुकी है.
क्या थी आधार प्रिंट सर्विस
आधार कार्ड खो जाने या अपडेट होने की स्थिति में यूजर आधार कार्ड को फिर से प्रिंट करने के लिए अप्लाई कर सकता था. मई 2021 में आधार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया था, ‘प्रिय निवासी, आदेश आधार रिप्रिंट सेवा बंद कर दी गई है, आप इसके बजाय आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. आप चाहें तो अपने ई-आधार का प्रिंट भी ले सकते हैं. इसे एक लचीले पेपर प्रारूप में रखें.’
अब आधार कार्डधारक, पीवीसी कार्ड के रूप में डब किए गए आधार कार्ड के नए वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं. आधार पीवीसी कार्ड ज्यादा सुविधाजनक है और इसमें कई तरह के लाभ और सुरक्षा विशेषताएं हैं. जैसे कि सुरक्षित क्यूआर कोड, होलोग्राम, घोस्ट इमेज, माइक्रो टेक्स्ट, साइज में छोटा आदि.
क्या थी एड्रेस वैलिडेशन लेटर सर्विस
UIDAI ने अभी तक सुविधा दी हुई थी कि जिन लोगों के खुद के नाम पर कोई एड्रेस प्रूफ नहीं है वे एड्रेस वैलिडेशन लेटर (Address Validation Letter) के जरिए पता अपडेट करा सकते हैं. इस सुविधा से उन तमाम लोगों को आसानी थी, जो किसी अन्य के घर में किराएदार हैं या जॉइंट फैमिली में रहते हैं, जिसमें परिवार के एक ही सदस्य के नाम पर एड्रेस प्रूफ होता है. अब आधार कार्ड (Aadhaar Card) में पता अपडेट करना है तो एड्रेस प्रूफ के बिना काम नहीं होगा.
UIDAI ने ट्विटर पर एक यूजर के क्वेरी के जवाब में कहा है, ‘प्रिय निवासी, एड्रेस वैलिडेशन लेटर सुविधा अगली सूचना तक बंद कर दी गई है. कृपया किसी अन्य वैध प्रूफ ऑफ एड्रेस डॉक्युमेंट का उपयोग करके अपनी एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट डालें.’
एड्रेस प्रूफ के तौर पर ये 45 डॉक्युमेंट मान्य
आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट घर बैठे ऑनलाइन तरीके से या फिर आधार सेंटर पर जाकर ऑफलाइन करा सकते हैं. आधार में एड्रेस अपडेशन के लिए एड्रेस प्रूफ के तौर पर 45 डॉक्युमेंट मान्य हैं. इनमें पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक, बिजली का बिल, पानी का बिल, टेलीफोन का बिल, इंश्योरेंस पॉलिसी, सरकारी फोटो आईडी, पेंशन कार्ड, किसान पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड आदि शामिल हैं. इन डॉक्युमेंट की पूरी लिस्ट https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf पर मौजूद है. यहां मान्य पहचान प्रमाण पत्रों, डेट ऑफ बर्थ डॉक्युमेंट्स, प्रूफ ऑफ रिलेशनशिप डॉक्युमेंट्स की लिस्ट भी आपको मिल जाएगी.