वाशिंगटन: रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) यूक्रेन (Ukraine) में अपेक्षित सफलता नहीं मिलने से नाराज हैं और ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वह भी परमाणु (Nuclear) हमले जैसा घातक कदम उठा सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी ‘टाइगर’ टीम (Tiger Team) पूरी तरह सतर्क हो गई है. जो बाइडेन (Joe Biden) प्रशासन ने इस टीम को यह पता लगाने का काम सौंपा है कि अगर पुतिन रासायनिक, जैविक या परमाणु हथियारों का उपयोग करने का फैसला करते हैं तो अमेरिका को कैसे प्रतिक्रिया देनी चाहिए.
युद्ध के 4 दिनों के बाद टीम का गठन किया गया था
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर टीम में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी होते हैं और ऐसी टीम का अस्तित्व साबित करता है कि अमेरिका इस आशंका से इंकार नहीं कर रहा है कि पुतिन यूक्रेन के साथ युद्ध में परमाणु और जैविक हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं. उपयोग कर सकते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि यूक्रेन पर रूस के हमले के चार दिन बाद यानी 28 फरवरी को टाइगर टीम का गठन किया गया था. तब से टीम के सदस्य सप्ताह में तीन बार बैठक कर रहे हैं.
टीम इस मामले पर भी नजर रख रही है
टीम इस बात पर भी नजर रख रही है कि क्या रूस मोल्दोवा और जॉर्जिया सहित पड़ोसी देशों में युद्ध का विस्तार कर सकता है. यदि हां, तो यूरोपीय देश शरणार्थियों की समस्या के लिए कैसे तैयार हो सकते हैं? पुतिन जिस तरह से बार-बार परमाणु हमले की धमकी दे रहे हैं, उससे टाइगर टीम का काम और तनाव काफी बढ़ गया है। हाल ही में रूस के राष्ट्रपति ने एक बार फिर परमाणु हमले की धमकी दी थी.
अब पुतिन कर सकते हैं ये 4 काम
वहीं, अमेरिकी सीनेटर एंगस किंग के मुताबिक, पुतिन अब चार चीजें कर सकते हैं.
- राजनयिक समझौते तक पहुंचने की कोशिश करना.
- यूक्रेन के शहरों पर हमले और बमबारी तेज करना.
- पश्चिम पर साइबर हमलों का प्रयास करना.
- दबाव को कम करने और दुनिया को खतरे में डालने के लिए परमाणु हथियारों का उपयोग करना.
आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को लगभग एक महीना हो चुका है, लेकिन अभी तक रूसी सेना को अपेक्षित सफलता नहीं मिली है.