Russia-Ukraine War: पिछले 1 हफ्ते से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है और अब यह युद्ध बेहद ख़तरनाक होता जा रहा है. वहीं यूक्रेन अब दावा कर रही है कि रूसी सेना, नागरिकों को भी निशाना बना रही है और उन पर फायरिंग कर रही है. वहीं यूक्रेन के मारिओपोल शहर में पासपोर्ट की वजह से एक 16 साल के लड़के की जान बच गई.
पासपोर्ट बना ढाल
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट करके बताया कि एक बच्चे को गोली मारी गई, लेकिन उसकी जेब में रखे पासपोर्ट ने ढाल की तरह काम किया और गोली का एक टुकड़ा उसमें फंस गया. इससे बच्चे की जान बच गई. हालांकि, वह अभी भी अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज जारी है.
विदेश मंत्रालय ने ट्वीट की तस्वीर
वहीं यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने ट्विटर पर पासपोर्ट की एक तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि गोली पासपोर्ट से गुजरते समय बच्चे को लगी, लेकिन पासपोर्ट ने बच्चे को काफी हद तक सुरक्षित रखा. विदेश मंत्रालय के अनुसार घायल बच्चे का फिलहाल ऑपरेशन किया जा रहा है. यूक्रेन का आरोप है कि रूसी सेना नागरिकों पर गोलियां चला रही है.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध सातवें दिन और घातक हो गया है. रूस लगातार यूक्रेन के शहरों पर हमला कर रहा है, जिसमें नागरिक और सैनिक मारे जा रहे हैं. बुधवार को खार्कीव में रूस के हमले में 21 लोगों की मौत हो गई. इस खूनी युद्ध के बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने परमाणु हथियारों और तीसरे विश्व युद्ध के बारे में बड़ा बयान भी दिया है.
रूसी विदेश मंत्री लवरोव का बड़ा बयान
रूसी विदेश मंत्री लवरोव ने कहा कि अगर तीसरा विश्व युद्ध होता है, तो इसमें परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो यह विनाशकारी साबित हो सकता है. लावरोव ने अपने बयान में कहा कि पिछले हफ्ते रूस ने यूक्रेन के खिलाफ विशेष सैन्य अभियान शुरू किया था. अगर यूक्रेन परमाणु हथियार हासिल कर लेता है तो यह रूस के लिए एक बड़ा खतरा होगा.