इस्लामाबादः पाकिस्तान में मंगलवार को एक बड़ा आतंकी हमला देखने को मिला. ये हमला पाक के खैबर पख्तूनख्वा में हुआ है, जिसमें पाकिस्तानी सेना के कैप्टन अब्दुल बासित समेत 12 जवानों की मौत हो गई है, जबकि 15 जवान घायल बताए जा रहे हैं. इतना ही नहीं, सूत्रों के हवाले से पता चला है कि आतंकियों ने कुछ जवानों को बंधक भी बना लिया है. इस हमले के पीछे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को जिम्मेदार माना जा रहा है.
Copyright © 2021 News World Digital. All Right Reserved. Developed by Raj Tech.