इस्लामाबाद (PAK): पाकिस्तान में नई सरकार का गठन हो चुका है. जिसके बाद शहबाज शरीफ को नया प्रधानमंत्री बनाया गया है. वहीं इसके साथ ही पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने रिश्तों को सुधारने की कवायद फिर से शुरू कर दी है. शहबाज शरीफ ने भारत के साथ दोबारा व्यापार शुरू करने का कदम उठाया है.
व्यापार मंत्री की नियुक्ति
वहीं पाकिस्तान के संघीय मंत्रिमंडल ने कमर जमान को भारत में व्यापार मंत्री (Trade Minister) के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है. जानकारी अनुसार कैबिनेट ने अपनी बैठक के दौरान 15 देशों में व्यापार मंत्रियों की नियुक्ति को मंजूरी दी है.
बौखलाया इमरान खान
गौरतलब है कि पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को खत्म कर दिया था. धारा 370 को खत्म होने के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ युद्ध तक की धमकी दे दी थी. वहीं समझौता एक्सप्रेस को भी स्थायी तौर पर बंद कर दिया.
इमरान के इस फैसले के बाद दोनों ही देशों के व्यापारियों पर खासा असर पड़ा था. इसका ज्यादा असर पाकिस्तान पर ही देखने को मिला था. क्योंकि भारत की निर्भरता पाकिस्तान पर न के बराबर है, जबकि पाकिस्तान रोजमर्रा की जरूरत की तमाम चीजों के लिए भारत पर निर्भर था.