सऊदी अरब: सऊदी अरब के एक एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला हुआ है. हमले में करीब 8 लोग गंभीर स्थिति में है वही यात्री विमान को भी काफी नुकसान हुआ है. सऊदी अरब की मीडिया ने बताया कि यमन में हूती विद्रोहियों और सऊदी अरब की सेना के बीच युद्ध चल रहा है, जिसके कारण यमन अब सऊदी अरब के एयरपोर्ट को निशाना बना रहे हैं.
न्यूज़ एजेंसी ने बताया किअभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. पिछले 24 घंटे में यह हमला दूसरी बार दोहराया गया है. पहले हमले के बाद भी किसी विद्रोही दल ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली थी.
2015 से यमन के हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के अंदर सैन्य प्रतिष्ठानों को अपना निशाना बनाया हुआ है. विद्रोहियों के निशाने पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बड़े-बड़े तेल प्लांट भी है.

क्यों जंग लड़ रहा है यमन
यमन कई वर्षों से विरोधियों के खिलाफ लड़ रहा है. हूती विद्रोहियों मैं सबसे पहले यमन की राजधानी सना पर कब्जा किया और फिर देश के ज्यादातर हिस्सों पर राज करने लगा. हमले की वजह से यमन के राष्ट्रपति आबेदाब्बू मंसूर हादी देश छोड़कर भाग गए. सऊदी मंसूर हादी के समर्थन में है और विरोधियों के खिलाफ जंग लड़ रहा है.