समोआ. कहते हैं सत्ता का नशा जिसके सर पर चढ़ जाता है फिर गलत क्या और सही क्या, उसे समझाया नहीं जा सकता. कुछ ऐसा ही देखने को मिला प्रशांत महासागर क्षेत्र में स्थित समोआ देश में, जहां देश की नई प्रधानमंत्री के लिए संसद के द्वार बंद कर दिए गए.
दरअसल, समोआ में हुए चुनाव में हार के बाद सत्ताधारी दल ने पीएम पद छोड़ने से ही इनकार कर दिया. इतना ही नहीं, वहां के मौजूदा पीएम ट्विलाएपा सैलेले मैलिलेगाओई अपनी हार से इस कदर बौखलाएं कि उन्होंने संसद में ही ताला जड़ दिया. ऐसा किसी देश में पहली बार हुआ है जब किसी पीएम ने इस तरीके की हरकत की हो.
मौजूदा पीएम के इस हरकत की वजह से पहली महिला पीएम नाओमी मताफा को संसद के बाहर तंबू लगाकर शपथ ग्रहण करना पड़ा. बता दें कि देश में 40 साल से शासन कर रहे ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन पार्टी को इस बार अप्रैल में हुए चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
इस चुनाव में मताफा की फास्ट पार्टी ने जीत हासिल की है. इधर, पीएम मैलिलेगाओई इसे मानने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने इसे अनाधिकारिक करार दिया है.