जिनेवा: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है. वहीं इस हमले के बाद से अब तक यूक्रेन से लगभग लाखों लोग भाग चुके हैंं, यूक्रेन से जाने वालों को लेकर संयुक्त राष्ट्रीय सहारा शरणार्थी एजेंसी ने चौका देने वाली संख्या का खुलासा किया है. आइए जानते हैं उनकीीी संख्या…
शरणार्थी एजेंसी का बड़ा खुलासा
संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी ने बताया है कि युद्ध की वजह से पड़ोसी देशों में पहुंच रहे यूक्रेन के नागरिकों की संख्या 3,68,000 हो गई है. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी मामलों के उच्चायुक्त द्वारा रविवार को बताई गई शरणार्थियों की संख्या शनिवार के अनुमान की तुलना में दोगुने से भी अधिक है. शनिवार को एजेंसी ने अनुमान जताया था कि यूक्रेन के कम से कम 1,50,000 नागरिक भागकर पोलैंड और हंगरी तथा रोमानिया समेत अन्य देश चले गए हैं.
लाखों लोग छोड़ रहे यूक्रेन
प्रवक्ता क्रिस मीजर ने ट्विटर पर कहा कि पोलैंड-यूक्रेन क्रॉसिंग पर वाहनों की 14 किलोमीटर लंबी लाइन लगी नजर आई. यूक्रेन छोड़कर भागने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं, जिन्हें रात भर ठंडे तापमान में लंबा इंतजार करना पड़ा. पोलैंड की सरकार ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन के एक लाख से अधिक लोगों ने पिछले 48 घंटे में पोलैंड-यूक्रेन सीमा पार की है.
रूस के हमले के बीच जहां सैकड़ों हजारों शरणार्थी यूक्रेन छोड़ रहे हैं, वहीं कुछ यूक्रेनी पुरुष और महिलाएं अपनी मातृभूमि की रक्षा में मदद करने के लिए पूरे यूरोप से स्वदेश लौट रहे हैं. पोलैंड के बॉर्डर गार्ड ने रविवार को कहा कि गुरुवार को जब रूस ने देश पर हमला किया तब से अब तक करीब 22,000 लोग यूक्रेन में प्रवेश कर चुके हैं. दक्षिणपूर्वी पोलैंड के मेड्यका में चौकी पर, कई लोग रविवार तड़के यूक्रेन जाने के लिए कतार में खड़े थे.
जेलेंस्की ने लगा रखा है प्रतिबंध
बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने 18 से 60 साल के सैन्य आयु के पुरुषों के देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. यूक्रेन के अधिकारियों ने भी विदेशी स्वयंसेवकों से यूक्रेन की रक्षा में आने और लड़ने का आह्वान किया है. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी, यूएनएचसीआर ने रविवार को कहा कि रूसी आक्रमण के मद्देनजर कम से कम 200,000 लोग यूक्रेन से पोलैंड और अन्य पड़ोसी देशों में भाग गए हैं.