टोक्यो: कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए जापान की राजधानी टोक्यो के एक होटल ने एक बेहद ही अनूठा तरीका निकाला है. टोक्यो के ‘होशिनोया टोक्यो’ में बने इस होटल ने खास तरह के लालटेन आकर के बॉक्स डिजाइन किए हैं, जो संक्रमण फैलने के खतरे को काफी कम कर देते हैं. कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच होटल की इस क्रिएटिविटी को काफी पसंद किया जा रहा है. जापान के लोग अब बिना किसी रिस्क के बाहर खाने का मजा उठा सकते हैं।
न्यूज एजेंसी Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिनमें होटल के कर्मचारी ‘Lantern Dining Experience’ का प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं.
बस इतना करना होता है खर्च
इस होटल में आने वाले कस्टमर्स को लालटेन के आकार के पारदर्शी बक्सों से ढंका जाता है. इन बक्सों को जापान के पारंपरिक शिल्पकारों ने बनाया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि होटल में रहने वाले मेहमान 30,000 येन यानी 19 हजार रुपए का भुगतान करके अन्य लोगों को पार्टीशन की सुविधा के तहत अपने साथ भोजन करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं. ऐसे में कोरोना के इस दौर में इस होटल की बड़ी प्रशंसा की जा रही है।