बीजिंग (चीन). चीन में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला. एक 10 वर्षीय बच्चे ने उस वक्त पुलिस बुला लिया, जब वह नाई के दुकान पर अपना हेयर कटिंग कराने के लिए गया था. दरअसल, बच्चे को अपना हेयर कटिंग पसंद नहीं आया था. यह घटना चीन के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित अंशुन नाम के शहर का है.
वहीं, स्थानीय मीडिया का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करा दिया है. गौरतलब है कि जब नाई ने बच्चे के बाल काट दिए तो बच्चा शीशे में खुद को ध्यान से देखने लगा. इस दौरान वह काफी फ्रस्ट्रेट हो गया और जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद वह अपने बालों पर बार-बार हाथ फेरने लगा और पुलिस को फोन कर दिया.
कुछ ही देर में पुलिस वहां पहुंची और पूरे मामले को गहनता से समझा. इसके बाद पुलिस ने बच्चे की बड़ी बहन से पूछा कि आखिर उसने इस मामले में दखलअंदाजी क्यूं नहीं दी. इसके बाद लड़की ने कहा कि वो अपने भाई को इसके लिए समझाएगी और उसे बताएगी कि इस प्रकार के छोटे-मोटे मामलों में पुलिस को बुलाना ठीक नहीं.
इस बच्चे की हरकत से स्थानीय पुलिस भले ही परेशान हुई हो लेकिन सोशल मीडिया पर काफी लोग बच्चे के समर्थन में नजर आए. इस दौरान कुछ ने कहा कि छोटा बच्चा जानकर बड़े लोगों को उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए.