वाराणसी: ब्लीच से निखार पाने का आसान तरीका है. ज्यादातर महिलाएं जब भी कोई फंक्शन अटैंड करती हैं तब पहले ब्लीच करना पसंद करती हैं. हम घर बैठे 5 मिनट में नैचरल ब्लीच बना सकते हैं. यह चुटकियों में निखरी रंगत और क्लीन फेस देती है.
आज के समय मे ज्यादातर महिलाएं केमिकल ब्लीच का ही इस्तेमाल करती हैं. अगर आप भी ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं तो केमिकल ब्लीच का इस्तेमाल क्यों, घर बैठे बनाये प्राकृतिक ब्लीच और अपनी त्वचा का रंग निखारे. प्राकृतिक ब्लीच आप टमाटर की सहायता से बना सकती हैं.
घर पर ब्लीच बनाने के लिए आपको इन तीन चीजों की आवश्यकता होगी
- आधा टमाटर
- चुटकी भर हल्दी
- एक चम्मच ग्लिसरीन
टमाटर लेकर एक कटोरी में इसका गूदा (पल्प) निकाल लें. आप चाहें तो टमाटर को पीसकर भी उपयोग कर सकती है. टमाटर में उपस्थित विटमिन-सी के साथ ही लाइकोपीन और कई अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा में मेलेनिन यानि की प्राकृतिक रंग द्रव्य के बढ़ते स्तर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं.
टमाटर की ब्लीचिंग विशेषता प्राकृतिक तरीके से आपकी त्वचा के बहुत महीन-महीन ब्लैक स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन को दूर करती है. हल्दी के साथ मिले होने पर इसके गुणों में कई गुना बढ़ोतरी हो जाती है और आपकी त्वचा के लिए एक पर्फेक्ट ब्लीच बन कर तैयार हो जाती है.