अक्षय कुमार की नई ब्लॉकबस्टर फिल्म बेलबॉटम काफी चर्चा में है. कोरोना के समय में सिनेमा घर में रिलीज होने वाली है यह सबसे बड़ी फिल्म होगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस लारा दत्ता भारत की पूर्व मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी के रूप में नजर आ रहे हैं. उनका यह लुक और फिल्म का नाम काफी फेमस हो रहा है.
लारा दत्ता के रोल के बारे में बताया जा रहा था कि जब अक्षय कुमार ने उनका नाम इस रोल के लिए चुना तो यह बात सुनकर लारा दत्ता हंस पड़े क्योंकि उन्हें खुद में और मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी में किसी तरीके की समानता नहीं नजर आ रही थी.
View this post on Instagram
इसी बात का खुलासा करते हुए अक्षय कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में बताया “मैंने फिल्म इंदिरा गांधी के किरदार के लिए लारा दत्ता का नाम सुझाया था. पता नहीं क्यों लेकिन उनका ही नाम मेरे दिमाग में सबसे पहले आया. मुझे याद है मैंने उन्हें फोन किया और बताया कि हम इंदिरा गांधी की भूमिका के लिए कास्टिंग कर रहे हैं. मैं चाहता हूं कि यह किरदार आप करें. फिर वह हंसने लगी और उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि हम इस रोल के लिए उनके बारे में सोच रहे हैं”.
कोरोना के समय में शूटिंग को लेकर अक्षय कुमार ने कहा “हमारे प्रड्यूसर वासु जी यूके और भारत के बीच काम करते हैं. उस समय वह यूके में थे, फिर मैंने उन्हें कॉल किया और कहा कि “क्यों ना हम विदेश में ही बायो बबल के अंदर रहकर शूटिंग करें” और आपको यकीन नहीं होगा उन्होंने 30 सेकंड में ही हां बोल दिया. यह सब उनका किया हुआ है.
फिल्म बेल बॉटम के निर्देशक रंजीत एम तिवारी ने बताया कि यह एक रॉ के अंडरकवर एजेंट की कहानी है. इस फिल्म में लारा दत्ता अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर और हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी.