लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को लोकप्रिय वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के ‘चेल्लम सर’ की तस्वीर के साथ एक कोलाज साझा किया और यह काफी सुर्खियां बटोर रही है। अमेज़न प्राइम वीडियो पर दिखाई जा रही ‘द फैमिली मैन’ एक एक्शन थ्रिलर पर आधारित बहुभाषीय वेब सीरीज है।
इसमें जांच एजेंसी के एक अधिकारी के कारनामे को दिखाया गया है। वह जोखिम भरे काम करने के बावजूद अपने परिवार को भी संभालता है। इसमें श्रीकांत तिवारी नामक मुख्य किरदार अभिनेता मनोज बाजपेयी ने बहुत अच्छे से निभाया है।
UP 112, A 24/7 solution for every family in crisis, an all weather helpline, a true saviour for all seasons !#UPPCares #familymanseason2 #FamilyMan#Familyman2 #UPPolice pic.twitter.com/CY7eD4w567
— UP POLICE (@Uppolice) June 9, 2021
इस सिलसिले में यूपी पुलिस ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘यूपी 112 संकट की घड़ी में हर समय प्रत्येक परिवार की मदद करने वाली सच्ची रक्षक रक्षक है।’ इस ट्वीट के साथ पुलिस ने एक ‘कोलाज’ भी साझा किया। इसमें समाचारों की कतरनों के जरिए बताया गया कि यूपी पुलिस के आपात नंबर 112 ने किस तरह लोगों की मदद की है।
इस कोलाज के बीच में मोबाइल फोन थामे चेल्लम सर की तस्वीर है, जो इस वेब सीरीज का चर्चित किरदार है और काफी सुर्ख़ियों में भी है। सेवानिवृत्त खुफिया अधिकारी चेल्लम सर का किरदार उदयभानु माहेश्वरी ने निभाया है। वेब सीरीज में तिवारी अपने मिशन के दौरान जब भी संकट में फंसता है, तब चेल्लम सर उसकी मदद करते हैं। इस सीरीज का पहला सीजन 2019 में आया था, जबकि दूसरा सीजन 4 जून से शुरू हुआ है, जो काफी लोकप्रिय हो रहा है।