मुंबई: बॉलीवुड के ट्रेडेजी किंग दिलीप कुमार का निधन हो गया है। लंबे बीमारी के बुधवार की सुबह 7.30 बजे मुंबई के खार हिंदुजा अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। अस्पताल के डॉ. पार्कर ने इसकी जानकारी दी है।
बता दें कि उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया था। अभी दो दिन पहले ही उनका हेल्थ अपडेट आया था। दिलीप कुमार को पिछले एक महीने में दो बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पांच जुलाई को ही दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से उनकी हेल्थ पर अपडेट दिया गया था. दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो द्वारा बयान में कहा गया था कि दिलीप कुमार की तबीयत में सुधार हो रहा है. वह अभी भी अस्पताल में ही हैं, आप उन्हें अपनी दुआओं में रखें.
पेशावर से लेकर बॉलीवुड तक का सफर
दिलीप कुमार का जन्म ब्रिटिश इंडिया के पेशावर (अब पाकिस्तान में) में हुआ था। 11 दिसंबर, 1922 को जन्मे दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान था। उन्होंने अपनी पढ़ाई नासिक से पूरी की थी। सूत्रों की मानें तो बचपन में ही राज कपूर उनके दोस्त बन गए थे। अब मानो कि उनके फिल्मी करियर की शुरुआत भी हो ही चली थी। महज 22 साल की उम्र में ही उन्हें पहली फिल्म “ज्वार भाटा” (1944) मिल गई। हालांकि, ये पर्दे पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी।
दिलीप कुमार ने अपने पांच दशक के करियर में करीब 60 फिल्में की थीं. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों को ठुकरा दिया था, क्योंकि उनका मानना था कि फिल्में कम हो लेकिन बेहतरीन हो. उन्होंने कई हिट फिल्में (जैसे – नया दौर, क्रांति, दुनिया, राम और श्याम, अंदाज, देवदास, मजदूर मेला और मुगल-ए-आजम आदि) दी।