मुम्बई: सैफ अली खान और अर्जुन कपूर स्टारर वेब सीरीज ‘भूत पुलिस’ का हाल ही में पोस्टर रिलीज़ हुआ था, जिसको लोगों ने खूब पसंद किया था। अब इस सीरीज का ट्रेलर भी जल्द आउट होने वाला है। मेकर्स ने इसके ट्रेलर को सैफ के बर्थडे पर रिलीज करने का प्लान किया है। फैंस इसके ट्रेलर का दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं।
अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आएगा भूत का बैंड, जब आएंगे विभूति और चिरौंजी। #BhootPolice का ट्रेलर 18 अगस्त को @disneyplushotstarvip पर आ रहा है। बने रहें!”
वीडियो की बात करें तो यह वीडियो एक भूत मुखौटा के साथ खुलती है, जहां एक बस में सैफ और अर्जुन बैठे सवारी का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं। सामने भूतिया चेहरे वाला एक मुखौटा उनका स्वागत कर रहा होता है। बैकग्राउंड साउंड भी बहुत दिलचस्प है।
आपको बता दें इसका एक पोस्टर पहले रिलीज हो चुका है, जिसको करीना कपूर ने शेयर करते लिखा था, ‘हँसी के साथ चीखने के लिए तैयार हो जाओ! #BhootPolice 10 सितंबर को आएगी।’ इसकी शुरुआत 2019 में सैफ अली खान, अली फजल और फातिमा सना शेख के कलाकारों के साथ की गई थी। लेकिन पिछले साल मेकर्स ने एक नई कास्ट को पेश किया था।
View this post on Instagram
आपको बताते चलें कि फिल्म में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर के अलावा यामी गौतम और जैकलीन फर्नाडीज भी इसमें अहम भूमिका निभाते नजर आएंगी।इसको पवन किरपालानी ने डायरेक्ट किया है। इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी हॉटस्टार पर 10 सितंबर को रिलीज किया जायेगा।