मुंबई: बेटियां बहुत जल्दी बड़ी हो जाती हैं. शाहिद कपूर की बेटी मीशा की लेटेस्ट तस्वीर देखकर आपको यही कहावत याद आएगी. मीशा 5 साल की हो गई हैं. बेटी के बर्थडे पर मीरा ने इंस्टा स्टोरी पर उनकी तस्वीर शेयर करके मेसेज लिखा है. मीशा काफी क्यूट दिख रही हैं और उन्होंने पाउट बना रखा है. वह एकदम अपनी मां मीरा की झलक मार रही हैं.
मीरा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें मीशा एथनिक वियर के साथ दुपट्टा भी ओढ़े हैं. उन्होंने सन ग्लासेज लगा रखे हैं और रेड कलर की लिपस्टिक भी है. मीरा दीवार से सटी खड़ी हैं और पाउट बनाते हुए पोज दिया है. मीरा राजपूत और शाहिद पहले अक्सर अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर रहते थे. अब उनकी ज्यादा तस्वीरें सामने नहीं आतीं. मीरा ने मीशा के चेहरे की तस्वीर 2019 के बाद पोस्ट की है. इतने दिनों में मीशा बड़ी और बदली हुई दिख रही हैं. मीशा के फीचर्स बिल्कुल अपनी मां मीरा जैसे लग रहे हैं.
मीरा ने गुरुवार को स्टोरी में रेनबो केक के साथ मेसेज भी लिखा. मीरा ने बेटी के खुश रहने, तारों और इंद्रधनुष तक पहुंचने और जगमगाने की विश की. साथ ही लिखा कि वह उनके और शाहिद की जिंदगी की रोशनी हैं. मीरा और शाहिद की शादी 2015 में हुई थी. उनकी बेटी मीशा का जन्म 2016 में हुआ था. इसके दो साल बाद 2018 में बेटा जैन पैदा हुआ था. शाहिद से ज्यादा उनकी वाइफ मीरा सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छीखासी फैन फॉलोइंग है.