वाराणसी. कोरोना काल में बहुत से परिवार बर्बाद हो गए। और तो और कईयों को अपनी नौकरी और व्यापार से भी हाथ धोना पड़ा। इसका असर फ़िल्म जगत के लोगों पर भी देखने को मिला। टीवी सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस शगुफ्ता अली का हाल भी इन दिनों बेहद खराब हो गया है।
बता दें कि वह 36 साल से इंडस्ट्री में काम कर रही है और उन्होंने 20 से ज्यादा टीवी शो में भी काम किया है। इंडस्ट्री में उनका अच्छा नाम है लेकिन कोरोना के चलते काम न मिलने के कारण अब उनके पास आवश्यक सामग्री खरीदने के भी पैसे नहीं बचे हैं, जिसके चलते इन दिनों वह बेहद परेशान चल रही है।
एक स्पॉटबॉय से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि “मैं पिछले 20 साल से बीमार हूं, मगर उस समय मैं यंग थी तो हैंडल कर लेती थी। मुझे तीसरी स्टेज का कैंसर था और उससे लड़कर मैंने सर्वाइव किया। मैं पहली बार मीडिया के सामने इस बारे में बात कर रही हूं। सिर्फ मेरे कुछ खास दोस्तों के अलावा मैंने ये बात किसी से नहीं बताई थी।”
उन्होंने बताया कि “वो एक ऐसा समय था जब मेरे पास ढेर सारा काम होता था। मुझे स्तन कैंसर था और वो तीसरे चरण पर था। मुझे लंप को हटाने के लिए मेजर सर्जरी का सामना करना पड़ा। मैंने किमोथैरेपी कराई, ये नया जीवन पाने जैसा था। मैं अपने काम के प्रति काफी डेडिकेटेड थी। मुझे अपनी जिम्मेदारियों का एहसास था, उस दौरान मैंने सर्जरी के 17 दिन बाद मुझे शूटिंग के दौरान चोट भी आई थी।”
आगे ऐक्ट्रेस ने अपना दुख बंया करते हुए कहा कि ” मैंने अपनी कार और ज्वेलरी सब बेच दी है। मैं कहीं भी बाहर जाती हूं तो ऑटो रिक्शा से ट्रैवल करती हूं। इस इंडस्ट्री में मैं सेल्फ मेड पर्सन हूं। जब मैंने यहां कदम रखा था तो मेरे आगे-पीछे कोई नहीं था। मैं इंडस्ट्री में आई, मैंने जो भी काम किया उसका मुझे पैसा मिला, मुझे अब जल्द से जल्द काम की तलाश है और पैसे की भी ताकि मैं सर्वाइव कर सकूं।”
उन्होंने कहा कि “मैं इस बात को लेकर बहुत दुविधा में थी कि मुझे मदद मांगनी चाहिए कि नहीं। मेरे पास बेचने के लिए अब कुछ भी नहीं बचा है। मैंने लोगों से लोन लिया हुआ है जो मुझे चुकाना है। इसके अलावा मुझे मेरे घर की ईएमआई भरनी है, दवाईयों का भी काफी खर्च है। और भी बाकी खर्चे हैं। कोई भी कोई बहाना सुनने वाला नहीं है, सभी को बस अपने पैसों से मतलब है।