मुम्बई: बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा ने अपनी तस्वीरों से एक बार फिर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. प्रियंका की इन तस्वीरों पर यूजर्स के भद्दे कमेंट्स के साथ प्रियंका की कजिन एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भी तस्वीर को देख आंख बंद कर ली है. जन्माष्टमी के मौके पर प्रियंका ने यह तस्वीर शेयर की है, जिसमें पति निक जोनस संग वह इन्जॉय करती दिख रही हैं.
पोस्ट देख परिणीति चोपड़ा ने की आंख बंद
अब प्रियंका की इन तस्वीरों को देखकर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक फैंस ने पूछा कि निक जोनास आखिर कर क्या रहे हैं. प्रियंका की बहन परिणिती चोपड़ा ने इन तस्वीरों को देखकर अपनी आंखें बंद कर ली और पूछा, ‘जीजा जी, दीदी, ये आप लोग क्या कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर परिवार के लोग भी हैं. मैं अपनी आंखे बंद करके इस पर लाइक का बटन दबा देती हूं.
बीते कई समय से प्रियंका और निक काम के चलते अलग-अलग रह रहे थे. ऐसे में इस देसी-विदेशी जोड़े का महीनों बाद मिलना हो पाया है. अब जब प्रियंका पति निक जोनास से मिलीं तो यह तस्वीरें शेयर की हैं.
बीती जुलाई को प्रियंका और निक के रिश्ते को तीन साल हुए थे, जिस पर एक्ट्रेस ने लिखा था कि यह प्यार हमेशा रहेगा.
प्रियंका चोपड़ा के फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ में देखा गया था. इन दिनों वह फिल्म ‘सिटाडेल’ की शूटिंग में बिजी हैं. बीते कुछ समय से प्रियंका फिल्म ‘सिटाडेल’ की शूटिंग से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
इसके अलावा प्रियंका फिल्म ‘जी ले जरा’ में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ संग नजर आएंगी. यह फिल्म ‘जिंदगी मिलेगी ना दोबारा’ का फीमेल वर्जन होगी. इस फिल्म को फरहान अख्तर ने लॉन्च किया हैं.