मुंबईः कॉमेडियन भारती सिंह एंटरटेंमेंट की दुनिया का एक जाना माना नाम है. काफी लंबे समय से वह लोगों को एंटरटेन कर रही हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए. उन्होंने मनीष पॉल के चैट शो में बताया कि जब वह अपनी शुरुआती दौर में स्टेज शो किया करती थी तो लोग उन्हें गलत तरीके से छूते थे.
भारती ने बताया कि वह हर शोज में अपनी मां को ले जाया करती थीं. उस समय उनके पिता यंग टैलेंट के साथ ट्रैवल किया करते थे. उन्होंने बताया, “उस समय मुझे मॉर्डन चीजों के बारे में बहुत कम जानकारी थी. किसी ने मेरे कमर पर हाथ रगड़ा, उस समय मुझे पता नहीं चला कि यह लड़कियों के लिए गलत तरीके से छूना माना जाता है.”
इसके बाद जैसे ही मनीष ने भारती से पूछा कि क्या भारती आपके साथ भी ऐसा हुआ है? इस पर भारती ने तुरंत उत्तर दिया, “हां, कई बार. दरअसल, जो आपको पैसा देते हैं, वो आपके कमर पर हाथ फेरते हैं. मुझे मालूम है कि यह किसी लड़की के लिए अच्छी फीलिंग नहीं होती है, लेकिन वह सभी मेरे अंकल समान होते हैं, वह गलत नहीं हो सकते. उस समय मुझे लगता था कि शायद मैं ही गलत हूं, वह सही है.”
आगे भारती ने कहा, “भगवान हर एक महिला को एक पावर दी है, जिससे वह समझ सकती हैं कि सामने वाले इंसान की इंटेंशन क्या है? अब मुझे लगता है कि शायद उस समय मैं बेवकूफ थी, लेकिन अब मुझे समझ आ गई है. अब मैं अपनी शरीर के लिए लड़ाई लड़ सकती हूं. अब मैं खुद के लिए बोल सकती हूं. लेकिन उस समय जब मेरे साथ ऐसा होता था तो मैं अपने लिए स्टैंड नहीं ले पाती थी.