मुम्बई: जी टीवी के फेमस डेली सोप ‘पवित्र रिश्ता’ को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था. जैसा कि आप लोग जानते हैं, काफी दिनों से ‘पवित्र रिश्ता’ के कमबैक की खबरें आ रहीं थीं. अब लोगों के बीच का इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि ‘पवित्र रिश्ता 2’ का टीजर रिलीज हो चुका है.
आपको बता दें, पवित्र रिश्ता की मेन लीड अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर इसका टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “लव तो होगा ही इन द एयर, जब मानव और अर्चना हैं! उनके साथ प्यार की यात्रा में शामिल होने, जो जल्द ही आने वाले ‘पवित्र रिश्ता 2’ में बदल जाएगा.
View this post on Instagram
टीजर की बात करें तो अर्चना के रोल में अंकिता लोखंडे और मानव के रोल में शाहीर शेख में दिखा रहे हैं. टीजर में उनके प्यार और स्ट्रांग बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. वीडियो में दोनों की पहली मुलाकात शादी में हुई है ऐसा देखने को मिल रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं टीजर में उनकी आगे की भी जर्नी की झलक भी दिखाई गई है. दोनों के बीच की केमेस्ट्री हर फ्रेम में खूबसूरत दिखाई दे रही है. इस प्रोमो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि शाहीर शेख मानव के किरदार को पूरा न्याय करेंगे.
‘पवित्र रिश्ता’ के पहले सीजन को एकता कपूर द्वारा निर्देशित किया गया था. पहले सीजन में अंकिता लोखंडे ने ही अर्चना का किरदार निभाया था तो वहीं मानव का रोल सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था. बता दें, इसी सीरियल से सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर को शुरुआत की थी. एकता कपूर द्वारा निर्मित पवित्र रिश्ता 2 में उषा नाडकर्णी, अभिज्ञान भावे और कई अन्य कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. निर्माताओं ने अभी तक शो के प्रीमियर की तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो पवित्र रिश्ता 2 को गणेश उत्सव 2021 में लॉन्च किया जा सकता है.