वाराणसी: विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल रिलीज होते ही सुर्खियों में बनी हुई है. वहीं फिल्म को पहले दिन से लेकर अभी तक अच्छा रिस्पांस मिलता आ रहा है. वहीं सेलेब्स से लेकर राजनेता तक सभी इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी फिल्म की जमकर तारीफ की जा रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी पल्लवी जोशी को ब्रिटिश संसद में आमंत्रित किया गया है. विवेक वहां कश्मीरी पंडितों के बारे में बात करेंगे.
द कश्मीर फाइल की विदेशों में हो रही तारीफ
एक इंटरव्यू के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि मेरी पत्नी पल्लवी जोशी और मुझे ब्रिटिश संसद में बुलाया गया है. हम अप्रैल में वहां जाएंगे और कश्मीरी पंडितों के बारे में बात करेंगे. फिल्म कश्मीर फाइल्स को कश्मीर पंडितों पर हुए अत्याचार और नरसंहार को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाने के उद्देश्य के लिए बनाया गया. मुझे इस बात की खुशी है कि हम अपने उद्देश्य में कामयाब हो रहे हैं.
विवेक ने आगे कहा, फिल्म दुनिया के कोने-कोने तक पहुंच रही है. इसके लिए हमने कुछ नहीं किया, क्योंकि लोगों को प्रभावित करने की शक्ति हमारे पास नहीं है. यह सब ईश्वर के हाथ में है, हम बस एक माध्यम हैं.
11 मार्च को रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स
आपको बता दें द कश्मीर फाइल्स 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और अन्य कलाकार हैं. इस फिल्म की वजह से विवेक अग्निहोत्री भी चर्चा में आ गए हैं. कुछ लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है तो कुछ ने विवेक की इस फिल्म को धर्म विशेष से प्रेरित बताया है.