वाराणसी: मशहूर सिंगर लता मंगेशकर (Singer Lata Mangeshkar) पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. इसके बाद उन्हें मुंबई के कैंडी ब्रीच हॉस्पिटल (Kandy Breach Hospital) में एडमिट कराया गया था. जहां पिछले 27 दिनों से उनका इलाज चल रहा है. कुछ दिन पहले ही बताया गया था कि लता मंगेशकर की हालत में सुधार हो रहा है. लेकिन एक बार फिर उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है, अब फैंस उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
कैंडी ब्रीच हॉस्पिटल के डॉ. प्रतीत समदानी ने लेजेंडरी सिंगर के हेल्थ को लेकर नया अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि लता जी की तबीयत दोबारा से बिगड़ गई है और इस वक्त वह वेंटिलेटर पर है. ऐसे में सिंगर की तबीयत को लेकर फैंस की चिंता बढ़ गई है.
कोरोना को मात दे चुकी हैं लता मंगेशकर
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) ने भी लता मंगेशकर की तबीयत को लेकर भी बात की थी. राजेश ने हाल ही में लता मंगेशकर की तबीयत के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि उनकी तबीयत में सुधार हुआ है और उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आ चुका है.
तबीयत में काफी हो गया था सुधार
हाल ही में लता मंगेशकर के ट्विटर अकाउंट पर उनकी परिवार की ओर से एक पोस्ट शेयर किया गया था, जिसमें लिखा गया था, “लता दीदी ब्रीच कैंडी हॉस्पिल के आईसीयू में भर्ती हैं. उनका इलाज जारी है. आज सुबह उन्हें वेंटिलेटर से हटाकर ट्रायल किया गया था. उनमें सुधार देखने को मिल रहा है. लेकिन अभी भी वह डॉक्टर प्रतीत समदानी और उनकी टीम की निगरानी में रहेंगी. हम आप सभी की प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद करते हैं.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) January 27, 2022
30 हजार से अधिक गानों दे चुकी हैं आवाज
गौरतलब है कि लता मंगेशकर ने साल 1942 में 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. पिछले 80 साल की करियर में उन्होंने करीब 30 हजार से अधिक गानों को अपनी आवाज दे चुकी हैं. हिंदी, मराठी और बंगाली के साथ-साथ उन्होंने करीब 30 से अधिक भाषाओं में गाना गा चुकी हैं, जो अपने आप में ही एक कीर्तिमान है. उन्हें भारत रत्न, पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार और कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों समेत कई अन्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है.