राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी ने इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कंगना के खिलाफ पोस्ट की है.
रोहिणी ने अपनी पोस्ट में कंगना को आंख की अंधी और दिमाग से पैदल कहा है. उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड अभिनेत्री राज्यसभा जाने के लिए सरकार की दलाली कर रही हैं. रोहिणी का ये बयान कंगना के उस बयान के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने गंगा में तैरती लाशों के वीडियो को भारत के बाहर का बताया था.
अंधभक्ति की कोई सीमा नहीं है..?
आंख के अंधी.. दिमाग के पैदल..!
फकीरा की दलाली में..!
क्या राज्य सभा सीट की खातिर..?
या सीधे सीएम बनने की खातिर…!
मानवता का गला घोट कर..!
गंगा में तैरती लाशों को..!
नाइजीरिया का बोलकर..!
फकीरा की छवि बचाने को..!
फर्जी झांसी की रानी..! https://t.co/JdEymqnoYT— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 15, 2021
राजद सुप्रीमो की बेटी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि कंगना दिमाग से पूरी तरह पैदल हो गई है. वो मानवता का गला घोट रही हैं। गंगा में तैरती लाशों को नाइजीरिया की बता रही हैं. ऐसा करके कंगना ‘फकीरा’ की छवि को बचाना चाह रही हैं। वो तो फर्जी झांसी की रानी भी बन जाती हैं. कंगना को तो जेल भेज देना चाहिए.
दरअसल, कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि गंगा में तैरती लाशें भारत की नहीं है. यह तो नाइजीरिया की है। इससे पहले भी लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी सोशल मीडिया पर सियासी मुद्दों पर लिखती रही हैं. पिता की रिहाई के लिए भी उन्होंने कैंपेन चलाया था. रोहिणी भाई तेजस्वी और तेज प्रताप के विरोधियों पर निशाना साधती रहती हैं.