मुंबई: सुपर डांसर की जज व बॉलीवुड की मशहूर अदारकरा शिल्पा शेट्टी आजकल बहुत मुश्किलों का सामना कर रही हैं, जिसकी वजह से उनके बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। हाल ही में, खबर आई थी कि फेमस बिजनेसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी के मामले फंस गए थे। इस खबर के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री और शिल्पा के फैंस के बीच दंग रह गई है। इसके बाद ही बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेस ने इस पर भी की। हाल ही में मॉडल-एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने इस मुद्दे पर बात की है।
ऐसा लग रहा है कि कुंद्रा परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नही ले रही हैं। अभी तक राज कुंद्रा का मामला सुलझा भी नहीं है कि शिल्पा शेट्टी के लिए एक और मुसीबत आ खड़ी हुई है। शिल्पा और उनकी मां सुनंदा शेट्टी के ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। शिल्पा शेट्टी और उनकी मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद विभूतिखंड पुलिस जांच के लिए मुंबई पहुंच गई है। एक्ट्रेस शिल्पा और उनकी मां पर वेलनेस सेंटर के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी का आरोप है। लखनऊ पुलिस जल्द ही शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी से ठगी के मामले में पूछताछ करेगी।
आपको बता दें, शिल्पा और उनकी मां पर आरोप है कि वेलनेस सेंटर की ब्रांच खोलने के नाम पर दोनों ने पैसा लेकर भी अपना कमिटमेंट पूरा नहीं किया। ओमेक्स हाइट्स निवासी ज्योत्सना चौहान ने विभूतिखंड और रोहित वीर सिंह ने हजरतगंज थाने में दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। पूछताछ के लिए शिल्पा और उनकी मां सुनंदा शेट्टी को नोटिस भेजा जा चुका है।