मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस का वेडिंग लुक काफी वायरल होता है. कई एक्ट्रेस नागजी ब्राइडल वेडिंग फोटोशूट करवाती हैं. आलिया भट्ट कैटरीना कैफ के साथ ही कृति सेनन का ब्राइडल लुक काफी वायरल हो रहा है. आइएं देखते हैं कुछ अनमैरिड एक्ट्रेस का ब्यूटीफुल ब्राइडल लुक…
कैटरीना कैफ
एक एड शूट के लिए कैटरीना कैफ ब्राइडल लुक में नजर आई हैं. ज्वेलरी के साइड में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन उनके पेरेंट्स के किरदार में देखे गए हैं. कैटरीना कैफ की तस्वीर अमिताभ बच्चन ने शेयर भी की है, जिसे अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ काफी सुंदर लग रहे हैं.
View this post on Instagram
परिणीति चोपड़ा
एक मैगजीन के लिए परिणीति चोपड़ा में ब्राइडल सूट कराया था, जिसमें उन्होंने पीच कलर का लहंगा, नाक में नथ भी पहना था. परिणीति का यह लुक लोगों को बहुत पसंद आया.
View this post on Instagram
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट कई बार पर्दे पर दुल्हन के रूप में नजर आए हैं और एक बार फिर वह ब्राइडल लुक में दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही है. रेड कलर के लहंगे में आलिया इतनी सुंदर लग रही हैं कि लोगों की नजरें उनसे नहीं हट रही.
View this post on Instagram
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी को ब्राइडल लुक में काफी बार देखा गया है. डिजाइनर विक्रम फडनिश के लिए कियारा आडवाणी ने महमूद लहंगा पहनकर रैंप पर अपना जलवा बिखेरा था. मरून लहंगे के साथ किया रानी लाइट ज्वेलरी और मराठी लुक्का नथ भी पहना था.

कृति सेनन
कृति सेनन को फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के नूरानियत कलेक्शन के रेट लहंगे में देखा गया है. प्रीति ने हैवी रेड लहंगा माथे पर कुमकुम की बिंदी मांग टीका और लाल चूड़ी में अपना ब्राइडल शूट कराया है.
View this post on Instagram