वाराणसीः हॉलीवुड में एक्शन हीरो के नाम के फेमस ब्रूस विलिस (Bruce Willis) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. खबर है कि ब्रूस ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है. दरअसल, वे गंभीर बीमारी से पीड़ित है और इसी वजह से उन्हें मजबूरी में ये कदम उठाना पड़ा. उनके परिवार ने सोशल मीडिया के जरिए उनके इस फैसले के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ब्रूस विलिस वाचाघात (Aphasia) नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. उनकी बेटी ने फैमिली ने तरफ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने पापा ब्रूस विलिस की एक स्टाइलिश फोटो शेयर कर लिखा- ब्रूस के फैन्स और सपोर्टर्स के लिए एक फैमिली के तौर पर हम ये बात शेयर करना चाहते हैं कि हमारे प्यारे ब्रूस कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. उन्हें हाल ही में इस बीमारी के बारे में पता चला और वजह से उन्होंने अपना करियर छोड़ने का फैसला किया है.
आपको बता दें कि ब्रूस विलिस की बेटी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- हमारी फैमिली के लिए इस ये बहुत ही चुनौतीपूर्ण वक्त है. हम सब एक साथ खड़े हैं. उन्होंने फैन्स और सपोर्टर्स के लिए लिखा- हम आपके प्यार और सपोर्ट का समर्थन करते है. हम एक मजबूत फैमिली के रूप में अब आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. हमें पता कि ब्रूस आप सभी के लिए कितना मायने रखते हैं लेकिन ये वक्त ही कुछ ऐसा है. जैसा ही ब्रूस हमेशा कहते है कि जीते रहो तो हम सभी उनकी इसी बात को फॉलो कर रहे हैं और आगे बढ़ने की प्लानिंग कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/Cbu-CyELWio/?utm_source=ig_web_copy_link
विलिस को एक गोल्डन ग्लोब पुरस्कार और दो एमी नामांकन प्राप्त हुए हैं. ब्रूस ने द फर्स्ट डेडली सिन में एक सपोर्टिंग एक्टर के रूप अपने करियर की शुरुआत थी, जिसमें उन्हें क्रेडिट तक नहीं दिया गया था. डाई हार्ड सीरीज में जॉन मैकक्लेन के रूप में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया और इसी से उन्हें पहचान मिली थी. उन्होंने द फिफ्थ एलीमेंट, आर्मगेडन, द सिक्स्थ सेंस, द लास्ट बॉय स्काउट, डेथ बिकम हर, पल्प फिक्शन और 12 मंकी सहित उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है.
क्या होता है Aphasia?
ब्रूस विलिस वाचाघात (Aphasia) नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. ये एक प्रकार से ब्रेन से जुड़ी बीमारी है. इस बीमारी के तहत व्यक्ति को बोलने, लिखने और पढ़ने तक में दिक्कत होती है. वे लिखे हुए शब्दों तक को नहीं समझ पाता है. इस बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति को दूसरे के साथ कम्युनिकेशन करने में काफी परेशानी होती है. ब्रूस विलिस को भी इस बीमारी की वजह से बोलने, लिखने और चीजों को समझने में परेशानी आ रही है.