मुंबई. बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान ने हमेशा की तरह इस बार भी हाल ही में अपने फैंस के साथ ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा, जिसमें फैंस ने किंग खान से अलग-अलग मजेदार सवाल किए. इस दौरान शाहरुख ने भी मजेदार तरीके से फैंस के बातों का जवाब दिया.
एक्टर शाहरुख खान अपने फैंस से बातचीत करने का कोई मौका नहीं छोड़ते, चाहे वह किसी इवेंट में हो या कहीं और. बस मौका मिलना चाहिए और किंग खान अपने फैंस के साथ इंटरेक्शन शुरू कर देते हैं. बातचीत में किसी ने उनके फिल्मी इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो जाने को लेकर सवाल किया? तो किसी ने उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में पूछा.
Jo kuch nahi karte….woh… https://t.co/kQl4jbdQ5v
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2021
इन सब के बीच नितिन चौधरी नाम के एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा कि ‘आप भी बेरोजगार हो गए क्या सर….हमारी तरह’? जिसके बाद किंग खान ने जवाब में लिखा ‘जो कुछ नहीं करते… वो….!’ वहीं, ओवैसी खान नाम के एक यूजर ने पूछा ‘सर दिल टूट जाए तो इससे बाहर कैसे आए’? इसी पर किंग खान ने कहा ‘आप इससे कभी बाहर नहीं आ सकते, इससे एक स्मृति के रूप में रखें और दुख से सीख लेकर मजबूत बने’.
You can never overcome it….keep it as a memory and learn from the sadness will make u stronger https://t.co/lNuCcQlcek
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2021
शाहरुख खान को फिल्मी जगत में कदम रखे 30 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर किंग खान ने अपने फैंस के साथ #AskSRK फैशन रखा था. फिलहाल, किंग खान अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग कर रहे हैं, जो कोविड-19 खत्म होने के बाद अब बड़े पर्दे पर दिखाई देगा.