वाराणसी: स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर के निधन के बाद सिनेमा जगत के एक और महान हस्ती विख्यात गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का आज निधन हो गया. बप्पी दा ने मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. लाहिड़ी ने हिंदी और बंगाली सिनेमा की कई फिल्मों में शानदार संगीत दिया.
अप्रैल में हुआ था कोविड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बप्पी लाहिड़ी को अस्पताल में एक महीने से भर्ती रखा गया था. इसके बाद उन्हें सोमवार को छुट्टी दी गई थी. वहीं अगले ही दिन मंगलवार को उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई, जिसके बाद परिवारवालों ने घर पर ही डॉक्टर को बुलाया, लेकिन उन्हें फिर अस्पताल ले जाया गया. बप्पी लाहिड़ी को अप्रैल 2021 में कोविड भी हुआ था. उस दौरान वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. लाहिड़ी आखिरी बार सलमान खान के साथ बिग बॉस 15 में दिखाई दिए थे. वह अपने पौत्र के साथ शो में एक गाने के प्रमोशन के लिए गए थे.
सुपरहिट फिल्मों में दिया था संगीत
बप्पी लाहिड़ी का जन्म 27 नवंबर, 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था. वह बंगाली ब्राह्मण परिवार से थे. बप्पी लाहिड़ी का असली नाम अलोकेश लाहिड़ी है, लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में बप्पी लाहिड़ी के नाम से जाना जाता है. वह सिंगर होने के साथ-साथ कम्पोजर, राजनेता और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर भी थे1980 और 1990 के दशकों में अपने संगीत और गानों के जरिये लोगों के दिलों पर छाने वाले बप्पी लहरी ने नया कदम, वारदात, डिस्को डांसर, हथकड़ी, नमक हलाल, मास्टरजी, डांस डांस, हिम्मतवाला, जस्टिस चौधरी, तोहफा, मकसद, सैलाब, द डर्टी पिक्चर और शराबी जैसी ढेरों हिंदी फिल्मों में संगीत दिया था.
बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर बप्पी लाहिड़ी सोने की ज्वेलरी के प्रति अपने प्रेम को लेकर अक्सर चर्चा में रहते थे. बप्पी लहरी ने राजनीति में भी किस्मत आजमाई थी. उन्होंने 2014 में बीजेपी ज्वाइन की थी. उन्हें 2014 के आम चुनाव में पश्चिम बंगाल की श्रेरामपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया था. हालांकि वह चुनाव जीत नहीं पाए थे.