बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन वैसे तो बहुत शांत मिजाज़ के इंसान हैं, पर जब फिल्मों की बात आती है तो अजय के काम गूंज हर जगह फैल जाती है। तभी आजकल अपनी फिल्म ” भुज: प्राइड ऑफ इंडिया ” को लेकर अजय काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। हालांकि आप सब जानते ही हैं कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और लोगों द्वारा इसको खूब पसंद भी किया जा रहा है।
फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक दुधइया ने फिल्म में अजय से जुड़ी एक ऐसी बात बताई जिसे सुनकर शायद आप लोग हैरान हो जाएं। खबर यह है कि अजय ने फिल्म में छह फुट ऊंचे लैंप पोस्ट के फानूस को एक ही बार में पत्थर से मारकर बुझा डाला था।
डायरेक्टर अभिषेक बताते हैं, “फिल्म में एक सीन है, जिसमें पाकिस्तानी फाइटर प्लेन जमीन पर भुज एयरबेस पर हमला करते हैं। उससे बचने के लिए भारतीय सेना को इमारतों और लैंप पोस्ट पर जल रहे फानूस को बुझाना था। उसे पैर से ठोकर मार कर बुझाना था। वैसा करने में हमारे फाइट मास्टर पीटर ने दर्जनों बार प्रयास किया, मगर वो उसमें नहीं असफल रहे। खुद मैंने भी अजय सर के आने से पहले 20 से 30 बार इसे बुझाने का अटेम्प्ट किया, मगर मैं भी जीत हासिल नहीं कर सका। आखिरकार जब अजय सर आए। उन्हें वो शॉट समझाया गया, तो उन्होंने एक ही बार में पत्थर मार फानूस को बुझा दिया। वो देख कर सेट पर सब क्लैप करने लगे।”
अब अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म भारत पाकिस्तान के जंग पर बेस्ड है। 8 दिसंबर 1971 को भारत-पाक युद्ध के दौरान दुश्मन के जेट विमानों के एक स्क्वाड्रन ने भारतीय वायु सेना की पट्टी पर 14 नेपलम बम गिराए।
फिल्म में अजय देवगन के साथ साथ सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, संजय दत्त और भी अन्य कलाकार लीड रोल में हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट अभिषेक दुधइया ने किया है। यह फिल्म 13 अगस्त 2021 को ओटीटी प्लेटफार्म हॉटस्टार पर रिलीज होगी।