मुम्बई: फेमस डेली सोप ‘साथ निभाना साथिया’ फेम देवोलीना भट्टाचार्जी काफी दिनों से टीवी पर दिखाई नहीं दी हैं. लेकिन जब बात सोशल मीडिया की आती है तो देवोलीना काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों देवोलीना अपनी तस्वीरों और वीडियो से फैंस के बीच तहलका मचा रही हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने येलो बिकिनी में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें उनका अंदाज देखने के बाद फैन्स उनके मुरीद हो गए. यूजर्स ने कमेंट करते हुए देवोलीना की फिटनेस की जमकर तारीफ की. लेकिन, इसी लुक में उनका एक वीडियो भी सुर्खियों में छाया हुआ है.
View this post on Instagram
दरअसल, देवोलीना ने एक इंस्टाग्राम रील शेयर किया है. जिसमें वह ट्रेंडिंग ऑडियो पर डांस मूव्ज दिखा रही हैं. वीडियो के साथ लिखे कैप्शन में देवोलीना ने बॉडी पॉजिटिविटी पर एक खास संदेश भी दिया है. वीडियो के साथ कैप्शन में देवोलीना लिखती हैं- ‘आप कोई गलती नहीं हैं. आप कोई समस्या नहीं हैं जिसका समाधान किया जाना है. लेकिन, आप इसे तब तक नहीं खोज पाएंगे जब तक आप अपने सिर को शर्मिंदगी और पिंजरे और डर की दीवार के खिलाफ पीटना बंद करने के लिए तैयार नहीं हैं.
View this post on Instagram
एक यूजर ने देवोलीना के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘यार सारा मूड ऑफ कर दिया. एक अन्य ने लिखा – ‘अरे गोपी बहू ये क्या दिखा रही हो, रहने दो तुम, मत करो. एक और यूजर ने देवोलीना के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ‘इसको भी नोरा बनना है, अरे भाई कोई बताओ इसे नोरा नहीं लगती दीदी कहीं से.