मुंबई: बॉलीवुड में अब फिल्म रिलीज होने का सिलसिला शुरू हो गया है. हाल ही अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बेल बॉटम रिलीज हुई और दूसरी तरफ अजय देवगन स्टारर भुज ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखी. अब एक कॉमेडी हॉरर फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप सबको हंसाने सैफ अली खान और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म भूत पुलिस आ रही है.
जैसा कि आप सब जानते हैं, हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसको दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया. अब आप सबका इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है.
ट्रेलर की बात करें तो फिल्म में अर्जुन कपूर हैं जो अंधविश्वास पर भरोसा करता है और वहीं दूसरी तरफ सैफ अली खान है जो भूत या अंधविश्वास में विश्वास नहीं करता है. जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगी जो उत्तर भारत की पहाड़ियों में दोनों की पागल यात्रा एक पागल सवारी में शुरू होती है.
अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “ये हॉरर-कॉमेडी है अनोखा और ट्रेलर भी है नया, भूतों को डरना है तो जल्दी करो व्यू. #BhootPolice आ रही है 17 सितंबर, @disneyplushotstarvip par. अभी ट्रेलर देखें!”
View this post on Instagram
आपको बता दें, फिल्म पहले थियेटर्स में रिलीज होनी थी लेकिन कोविड को देखते हुए इसको डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज करने का फैसला लिया गया. इस फिल्म को पवन किरपालनी ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 17 सितंबर को रिलीज होगी.