वाराणसी. हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली अपने सामाजिक कार्यों को लेकर हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए एक बेहद खतरनाक फोटोशूट करवाया हैं, जो कि अब तेजी से वायरल हो रहा है.
सूत्रों की मानें तो एंजेलिना मधुमक्खियों से 18 मिनट तक लिपटी रहीं. खास बात यह रही कि इस दौरान उनके शरीर पर एक खरोंच तक नहीं आई. दरअसल, एंजेलिना ने यह फोटोशूट नेशनल ज्योग्राफिक मैगेजीन के लिए शूट करवाया है. यह फोटोशूट वर्ल्ड बी डे (20 मई) को मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहित करने के लिए था.
इस तस्वीर के अलावा उनका एक वीडियो भी है, जिसमें एक्ट्रेस बिना डरे मुस्कुराती नजर आ रही है. एंजेलिना का यह फोटोशूट मशहूर फोटोग्राफर डैन विंटर्स ने किया है. डैन ने बताया कि इस फोटोशूट के लिए उन्होंने 40 साल पुराने तकनीक का इस्तेमाल किया जो कि एवेडॉन ने अपने आइकॉनिक पोट्रेट ‘The Beekeeper’ के लिए किया था.