मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार आजकल अपनी आने फिल्म बेल बॉटम को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, अक्षय जोरों शोरों से इसका प्रमोशन भी कर रहे हैं। अब अक्षय ने ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को हैंडसम बोला है।
साल 2018 में नीरज चोपड़ा जब द क्विंट से बातचीत कर रहे थे तब उनसे सवाल पूछा गया कि उस एक्टर का नाम बताइए जो आपकी बायोपिक आपका किरदार निभा सकता है। तब नीरज ने जवाब दिया, “बायोपिक बने तो बहुत अच्छा होगा। मुझे हरियाणा के रणदीप हुड्डा और बॉलीवुड में अक्षय कुमार बहुत पसंद हैं।”
जब अक्षय कुमार से नीरज चोपड़ा के सजेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बोला, “मैं कहूंगा कि नीरज चोपड़ा बहुत अच्छे दिखने वाले व्यक्ति हैं। अगर उनका कोई बायोपिक बनेगा तो वो कर सकते हैं।”
इंटरव्यू में अक्षय ने उन पर बन रहे मीम्स पर भी बात की जिसमें वह हाथ में लड़की पकड़े खड़े हुए हैं। उन्होंने बोला, “मैंने वो मीम देखा जहां मेरे हाथ में एक छड़ी है। यह मेरी पहली फिल्म सौगंध से है। इस पर लोगों ने कहा, ‘अरे, अभी से प्रैक्टिस चालू हो गई! (उन्होंने चोपड़ा की बायोपिक के लिए पहले ही अभ्यास करना शुरू कर दिया है), मुझे यह बहुत मजेदार लगा।”
अब अगर अक्षय की फिल्म की बात करें तो फिल्म 1980 के दशक की है, जिसमें अक्षय जासूस का किरदार निभा रहे हैं। इनमें अक्षय के साथ साथ लारा दत्ता, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म को रंजीत तिवारी ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 19 अगस्त को रिलीज होगी।