वाराणसीः विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) ने पूरे देश में तहलका मचा दिया था. कोराना महामारी के बाद यह फिल्म सबसे हॉट रही है. फिल्म की तारीफ भी हुई और आलोचना भी. इस फिल्म की वजह से पूरे देश में कश्मीरी पंडितों की समस्या पर काफी चर्चा हुई थी. छोटे बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया. इस फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher), पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई है. अपनी फिल्म की सफलता से उत्साहित विवेक ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि एक नई फिल्म पर काम करने का समय आ गया है.
विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जो द कश्मीर फाइल्स के साथ रहे हैं. हमने पिछले 4 वर्षों में पूरी ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत की है. हो सकता है कि मैंने आपकी टाइमलाइन को स्पैम कर दिया हो, लेकिन कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुए नरसंहार और अन्याय के बारे में लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है. मेरे लिए एक नई फिल्म पर काम करने का समय आ गया है. विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस ट्वीट के बाद अपने अगले ट्वीट में लिखा ‘TheDelhiFiles’.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 15, 2022
विवेक अग्निहोत्री की इस घोषणा के बाद लोग जानना चाहते हैं कि फिल्म निर्माता अपनी आने वाली फिल्म में क्या दिखाएंगे. बता दें कि इसी साल 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में 1990 के दशक में कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों के दर्द को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया गया था और लोगों को रुला दिया था. बॉलीवुड के कुछ लोगों ने इस फिल्म का समर्थन किया तो कुछ लोगों ने इसकी आलोचना भी की. विवेक अग्निहोत्री पर फिल्म के जरिए भावनाओं को भड़काने का भी आरोप लगाया गया था.
इतना ही नहीं, भाजपा शासित राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात में मनोरंजन कर में छूट के बाद यह राजनीतिक दलों के बीच बहस का विषय बन गया. हालांकि फिल्म की जितनी ज्यादा चर्चा हुई, उतनी ही ज्यादा कमाई हुई. फिल्म ने 330 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.