मुंबई. देश का चर्चित रियलिटी शो Indian Idol-12 बीते कई दिनों से विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, बीते कुछ दिनों पहले इस शो में किशोर कुमार के लिए एक स्पेशल एपिसोड रखा गया था. इसके लिए किशोर कुमार के बेटे सिंगर अमित कुमार को बुलाया गया था.
इसके बाद अमित कुमार ने शो को लेकर एक बयान दिया था और कहा था कि जब उन्हें किसी कंटेस्टेंट की परफॉरमेंस पसंद नहीं आई थी तब उन्हें मेकर्स ने उनकी तारीफ करने के लिए कहा था. अब शो के होस्ट आदित्य नारायण ने इस पर चुटकी ली है.
शो के एक नए एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें आदित्य अमित कुमार मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, इस हफ्ते डियन आइडल के मंच पर कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल और रूप कुमार राठौड़ मेहमान के रूप में शिरकत करने वाले हैं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब शो में तीनों मेहमान सभी कंटेस्टेंट की तारीफ करते हैं. तभी आदित्य ने अमित कुमार पर तंज कंसते हुए तीनों मेहमानों से एक सवाल पूछ लिया. आदित्य ने कहा कि ये जो आपने कंटेस्टेंट्स की तारीफ की है, ये आपने दिल से की है या इसके लिए हमारे टीम में से किसी ने ऐसा करने को कहा था.
इस सवाल पर कुमार सानू ने कहा कि ये सवाल बिल्कुल सही है, ये एक प्रकार का कन्फर्मेशन है ताकि आगे से ऐसा कुछ भी ना हो. हम तीनों से दिल से सभी की तारीफ की है, ये सभी कमाल के सिंगर्स है और सभी 9 के 9 हीरा है.
क्या है मामला:
बीते एपिसोड में जब अमित कुमार शो पर आए थे, तब उन्होंने शो को लेकर एक बयान दिया था कि वह शो पर पैसों के लिए गए थे और उन्होंने मेकर्स के कहने पर ही कंटेस्टेंट्स की तारीफ भी की थी. इसके अलावा किशोर कुमार के गानों को अलग-अलग तरह से गाने और उन गानों को खराब करने का इल्जाम भी दर्शकों द्वारा लगाया गया था, जिसके बाद से ही शो को काफी ट्रोल किया जा रहा था.
अमित कुमार की इस बात से इस शो के होस्ट आदित्य नारायण ने इस बात का जवाब भी दिया था. आदित्य ने कहा था कि उन्हें (अमित कुमार) ये सब शो पर रहते हुए कहना चाहिए था. आदित्य के साथ-साथ शो के मेकर्स भी अमित कुमार से नाराज हुए बैठे हैं. तभी से अमित कुमार की इस बात पर तंज कंसा जा रहा है.