वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ वाले दिन बड़ी साजिश रचने वाले 9 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि दिव्यांगत सैनिक धनंजय यादव की मौत के बाद उसे शहीद का दर्जा दिलाने की मांग की आड़ में दंगा कराने की साजिश रचने की बात सामने आई है. सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के दिन उनके गृह जिले से ही प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने की साजिश रची गई थी. यह साजिश सपा नेताओं ने रची थी. जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है. इसका खुलासा एलआईयू की रिपोर्ट से हुआ है.
तथ्यों की रही जांच : SSP
एलआईयू ने इस मामले को लेकर गोरखपुर के एसएसपी डॉ विपिन टांडा को रिपोर्ट सौंपा है. जिसमें ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग से उपद्रवियों की पहचान हो गई है. पुलिस ने 56 लोगों को इस मामले में चिन्हित किया है. इसके बाद 56 नामजद और 200 अज्ञात लोगों पर 7 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इन नामजद आरोपियों में एक दर्जन से ज्यादा सपा के नेता हैं. एसएसपी डॉ विपिन टांडा के मुताबित सोशल मीडिया पर लोगों को उकसा कर बुलाया गया था और खुद भी उपद्रव में मिले थे. ये एक सुनियोजित साजिश थी या क्या था इसको लेकर पूरे तथ्यों की जांच की जा रही है.
आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क
गोरखपुर के डीएम विजय किरण आनंद ने बताया कि मेरे आश्वासन के बाद मृतक के पिता मान गए थे. वह लगातार लोगों को मौके से जाने की अपील भी कर रहे थे, लेकिन उपद्रवी माने नहीं, वे लगातार पथराव कर रहे थे. इस दौरान उपद्रवी ने दस गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिए. फिर पुलिस आंसू गैस के गोले दागकर स्थिति पर काबू पाई.
इस मामले में पुलिस ने सपा नेता और उपद्रवियों पर साजिश रचने और हत्या के प्रयास के साथ कई धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया है. पुलिस ने कई पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से वारंट कराने की तैयारी कर रही है. इस पूरे मामले में एक अभियोग आरपीएफ की तरफ से पंजीकृत किया गया है, तो दूसरा थाने से और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जुगत में अधिकारी जुट गए हैं. जिलाधिकारी की माने तो चिन्हित किए गए आरोपियों के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्ति को कुर्क किया जाएगा.
जानें क्या कहा समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने
फौजी के मौत के बाद हंगामे को लेकर समाजवादी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगने लगे हैं, जिसको लेकर गोरखपुर के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अवधेश यादव का कहना है कि यह आरोप बेबुनियाद है और समाजवादी पार्टी का नाम खराब करने की यह पूरी साजिश रची जा रही है क्योंकि इस पूरे मामले में किसी भी समाजवादी पार्टी का कोई हाथ नहीं है ना ही कोई उन्हें इससे लेना देना है.
9 लोगों को किया गया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने गोरखपुर पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान बताया कि इस मामले में थाना चौरी चौरा में मुकदमा आख्या संख्या 97 / 2022 धारा 147, 148, 149, 332, 333, 353, 307, 427, 336 ,436 ,290, 191, 120 बी व 188 भारतीय दंड विधा साथ ही सी एल ए व 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही तीन आरोपियों के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है जो अभी फरार चल रहे हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शब्बीर अहमद उर्फ डब्लू ,वसी मोहम्मद ,शत्रुघ्न ,अभिमन्यु शर्मा, डब्ल्यू यादव, आदित्य यादव, जयचंद मल्लाह, राजेश यादव, बृजेश यादव शामिल हैं.