लखनऊ (उत्तर प्रदेश) : उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने बताया है कि हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के अंंकपत्र जुलाई महा में जारी करने के निर्देश दिए गए हैंं | साथ ही माध्यमिक शिक्षा तथा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रधानाचार्य और शिक्षकोंं के लिए ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए 28 जून तक को पोर्टल खोलने का आदेश जारी किया गया हैं |
बुधवार को डॉ.शर्मा विधानसभा स्थित कक्ष में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के संबंध में उच्च, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करने के दौरान | आयोग गठन व अन्य कामों के विषयों के संबंध में अपना विचार स्पष्ट किया, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी भी जूम ऐप के माध्यम से मीटिंग मैं सम्मिलित हुए | उपमुख्यमंत्री डॉ.शर्मा ने निर्देश देते हुए कहा कि आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों की जल्द से जल्द तैनाती की जाए | शिक्षकों को चयन प्रक्रिया के लिए बार-बार कहीं परेशान होना ना पड़े |