वाराणसीः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) राज्य की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card)जारी कर दिया गया है. बोर्ड परीक्षा (Board Exam)की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी गई है। बोर्ड (UP Board) सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 24 मार्च 2022 से शुरू होगा. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं (UP Board 12th Exams)परीक्षा के दौरान छात्रों को आसानी से केंद्र तक पहुंचाने के लिए परीक्षा समाप्त होने से पहले और बाद में दोनों पालियों में परिवहन निगम द्वारा विशेष बसों का संचालन किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने वाले स्कूल प्रशासन पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.
24 मार्च 2022 से शुरू होने जा रही बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (UP Board Admit Card) जारी कर दिया गया है. छात्रों को एडमिट कार्ड को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए बोर्ड की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा. इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए छात्र अपनी समस्याओं का समाधान कर सकेंगे.
यूपी बोर्ड : मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश
परीक्षा केंद्रों (Examination Center) के सौ मीटर के दायरे में धारा 144 लागू होगी. बिना नकल के इंटर व हाईस्कूल की परीक्षा कराने का आदेश जारी परीक्षा केंद्रों से एक किमी की दूरी तक परीक्षा जारी रहने तक फोटोकॉपी व स्कैन का काम बंद रहेगा. इसके अलावा सार्वजनिक परिवहन के लिए भी संबंधित अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों से आने-जाने में सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने का निर्देश देने को कहा गया है.
एक्शन में यूपी सरकार
मुख्यमंत्री यूपी आदित्यनाथ (CM UP Adiytanath) की सरकार यूपी बोर्ड परीक्षा का सख्ती से पालन करेगी। हाल ही में यूपीटीईटी (UPMSP) परीक्षा के पेपर लीक की घटना के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने सभी जिलों को सख्त निर्देश भेजे हैं. इस में-
नकल करने वालों को होगी रासुका के तहत सजा
सोशल मीडिया से अफवाह फैलाने वालों पर भी होगी कार्रवाई
सीसीटीवी की निगरानी में होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा
सॉफ्टवेयर के माध्यम से परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों व कर्मियों को तैनात किया जाएगा
संवेदनशील जिलों में एसटीएफ की रहेगी पैनी नजर
परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों का वितरण डीएम के मनोनीत अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
डीआईओएस डीएम के मनोनीत अधिकारी की देखरेख में वितरित करवाएगा प्रश्नपत्र
सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे
प्रत्येक जिले में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की देखरेख में परीक्षा कराने के निर्देश
समीक्षा बैठक का कार्यवृत्त माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला द्वारा जारी किया गया है. हेल्पलाइन नंबर, ट्विटर हैंडल, फेसबुक पेज और समर्पित ई-मेल आईडी को सहायता के लिए या शिकायत दर्ज करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर प्रदर्शित करने के लिए कहा गया है.