वाराणसी: अगर कोई व्यक्ति बागवानी की शुरुआत कर रहा है तो उन्हें सबसे पहले इनडोर प्लांट लगाने की सलाह दी जाती है. इस तरह के पौधों को लगाना और इनकी देखभाल करना बहुत ही आसान होता है और इनकी देखभाल भी सरलता पूर्वक की जा सकती है. इनडोर प्लांट में भी आप इस प्रकार से पौधे का चुनाव कर सकते है, जो हवा को शुद्ध करने और आपको ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन देने में सहायक हो, इस सूची में सबसे पहले स्नेक प्लांट का नाम आता है. स्नेक प्लांट एक सामान्य घरेलू पौधा है.
कैसे लगाएं स्नेक प्लांट
हवा को शु़द्ध करने में सक्षम यह पौधा एक कटिंग के द्वारा विकसित होने लगता है. यह मिट्टी या पानी में लगाया जा सकता हैं. सर्वप्रथम आप एक पत्ते को लें, साफ़ करके उसके नीचे के भाग को सीधा काट लें. इस प्लांट के बड़े पत्ते को एक-दो कटिंग कर सकते हैं,बस ध्यान रहे कि नीचे का भाग कौन सा है.
- पानी में कटिंग को लगाने के लिए आपको एक शीशें का जार लेना है.
- इसमें स्नेक प्लांट की कटिंग को लगाएं.
- जार में इतना पानी भरें कि जिसमें कटिंग नीचे की तरफ से सिर्फ दो-तीन इंच तक ही पानी में रहे.
- एक हफ्ते या दस दिन में पानी बदलते रहें.
- कटिंग को बढ़ने में तीन-चार हफ्ते लग सकते हैं.
- परन्तु जब जड़ बनने लगे, तब आप उसे किसी बड़े जार या फिर किसी गमले में मिट्टी भरकर भी लगा सकते हैं.
आप कटिंग को सीधा मिट्टी में भी उगा सकते हैं, इसके लिए आपको एक गमला लेना होगा, जिसमें अच्छा जल निकास हो।
- उसमें आप सामान्य मिट्टी और खाद मिलाकर भर ले.
- अब कटिंग को मिट्टी में लगाएं और पानी दें.
- गमले को ऐसी जगह रखें जहां सीधी धूप गमले पर न पड़े पर अच्छी रौशनी आती हो .
- नियमित रूप से पानी देते रहें.
- दो-तीन हफ्तों में आप देखेंगे कि कटिंग विकसित होने लगी हैं.
- अब आप चाहे तो इन पौधों को बड़े गमलों में लगा सकते हैं.
स्नेक प्लांट देखभाल मे आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होती है. एक बार पानी देने के बाद मिट्टी सूखने का इंतजार करें और मिट्टी सूखने के बाद ही फिर से पानी डालिए. सर्दियों के महीने में सिर्फ एक बार पानी की आवश्यकता पड़ती है. कीट-पतंग भी इस पौधे में नहीं लगते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अन्य पौधों की तुलना में स्नेक प्लांट रात में तेजी से कार्बन डाई ऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदलने का कार्य करता है.