दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते पिछले कुछ समय से स्कूल बंद थे. कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलो को खोलने का फैसला ले लिया है. आज दिल्ली आपदा प्रबंधन विभाग की मीटिंग में स्कूल को किस तरीके से खोला जाए इसका फैसला किया गया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि कक्षा 9 से 12 के स्कूल 1 सितंबर से खुलेंगे. वही कक्षा 6 से 8 के स्कूल 8 सितंबर से खोले जाएंगे.
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की समिति ने दिल्ली सरकार को सुझाव दिया है कि स्कूल को कई चरणों में खोलना चाहिए. पहले चरण में सीनियर कक्षा जैसे 9 से 12, दूसरे चरण में कक्षा 6 से 8 तो कक्षा 1 से 5 तीसरे चरण में खोला जाना चाहिए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जैसा पहले कहा था कि सरकार जल्द से जल्द स्थिति को देखकर स्कूल को खोलने का विचार कर रही है. वह सारी स्थिति को देखकर ही अंतिम फैसला लेंगे. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि “उन राज्यों का मिला-जुला अनुभव रहा है जिन्होंने स्कूल को फिर से खोल दिया है, हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और जल्द ही फैसला लेंगे.”
6 अगस्त को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अधिकारियों से दिल्ली में स्कूल खोलने पर विचार विमर्श करने के लिए एक स्पेशल टीम बनाने को कहा था. कई स्कूल तो जुलाई और अगस्त में ही खुल गए लेकिन स्पेशल टीम ने दिल्ली को समय लेकर सितंबर में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने को कहा था. स्पेशल टीम ने छात्रों की संख्या पर 50% की सीमा रखने का सुझाव भी दिल्ली सरकार को दिया था.