जयपुर(RJ): राजस्थान से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है. जहां पिकअप वैन और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. जिसमे 9 लोगों की मौत हो गई है. वहीं हादसे की खबर मिलते ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शोक व्यक्त किया है.
पूरा मामला राजस्थान के झुंझुनूं जिले (Jhunjhunu) के गुढ़ागौड़जी इलाके का है. जहां मंगलवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक न्यूज एजेंसी को रिपोर्ट के मुताबिक, छाबा पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिकअप में 20 से 22 लोग सवार थे. ये सभी अपने घर जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए.
CM अशोक गहलोत ने संवेदना व्यक्त की
वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस हादसे को लेकर दुःख जताया है. उन्होंने कहा, “झुंझुनू के गुढा गौड़जी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में इतनी संख्या में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.”
वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायलों को झुंझुनूं से जयपुर रैफर किया गया है. बताया जा रहा है कि हादसा जिस परिवार के साथ हुआ वह खेतड़ी के बड़ाऊ इलाके के हीरों की ढाणी का बताया जा रहा है. यह परिवार लोहार्गल धाम में पूजा अर्चना के बाद वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया.