वाराणसी: अगर आप भी पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए अब आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. इसके लिए आपको अब पासपोर्ट ऑफिस के बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर भी अब आप अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं. इसके लिए पोस्ट ऑफिस के कॉमन सर्विस सेंटर के काउंटर पर जाकर आपको आवेदन करना होगा. इंडिया पोस्ट ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
अब अपने नज़दीकी डाकघर के सीएससी काउंटर पर पासपोर्ट के लिए पंजीकरण और आवेदन करना सरल हो गया है। अधिक जानकारी के लिए, नज़दीकी डाकघर पर जाएँ। #AapkaDostIndiaPost pic.twitter.com/iHK0oa9lKn
— India Post (@IndiaPostOffice) July 24, 2021
इसके लिए आप पोस्ट ऑफिस के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं. इसके बाद फॉर्म सबमिट करके आपको फीस जमा करना होगा. फिर आपको एक तारीख दी जाएगी, उस दिन आप अपने डॉक्युमेंट्स के साथ नजदीकी पोस्ट ऑफिस वैरिफिकेशन के लिए जा सकते हैं.
पासपोर्ट के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स भी चाहिए होंगे. (जैसे- बर्थ सर्टिफिकेट, हाईस्कूल की मार्कशीट, वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और नोटरी से बनवाया एक हलफनामा). इसके लिए पूरा प्रॉसेस होने में 15 दिन का समय लगेगा और इसके बाद आपको आपका पासपोर्ट मिल जाएगा.