वाराणसी. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम जारी करने से पहले इससे संबंधित सभी समस्या पर विचार किया जा रहा है. प्रधानाचार्यों ने अभिभावकों व छात्रों से फीडबैक लेने के बाद परीक्षा फार्मों में जिन विद्यार्थियों के नाम में गड़बड़ी हुई है, उनको सुधारने का मौका दिया गया है. इसके लिए आज और कल यानी 14 और 15 जून को माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से पोर्टल खोला जाएगा.
इसके लिए पोर्टल पर जाकर प्रधानाचार्य विद्यार्थियों के नाम में हुई गड़बड़ी को सही कर सकते हैं. परिषद के द्वारा परीक्षा परिणाम जारी होने से पहले वर्तनी संबंधित समस्या को दूर किया जायेगा. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देश दिया जा चुका है.
वहीं, विद्यालय में मौजूद सभी विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों के आधार पर ही छात्रों और उनके माता-पिता के नाम लिखे जाएंगे. इस बार वाराणसी जिले के हाईस्कूल में 52,873 जबकि इंटर में 51,873 परीक्षार्थी है. इस बार प्रदेश में कुल लगभग 56 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल है. सीबीएसई बोर्ड को देखते हुए यूपी बोर्ड ने भी छात्रों को बड़ी राहत दी है.
जुलाई में जारी होगा मार्कशीट, प्रवेश में होगी देरी
यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को प्रमोट तो किया जा चुका है, लेकिन अब तक इससे संबंधित कोई स्पष्ट गाइडलाइन नहीं आई है, जिससे कि विद्यालयों में आगे की प्रक्रिया हो सके. 12वीं के परिणाम को लेकर ज्यादा सावधानी बरती जा रही है, ताकि छात्रों को आगे चलकर स्नातक (प्रथम वर्ष) या फिर अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने में कोई समस्या ना हो.